पंकज त्रिपाठी के Video में AI टूल से की गई छेड़छाड़, FAKE वीडियो में दिखाया BJP के खिलाफ प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का प्रचार करने के दावे से वायरल पंकज त्रिपाठी का वीडियो फेक है. असली वीडियो डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सजग करने के लिए चल रहे ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है. उस वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया गया है.
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रचार करते देखा जा सकता है
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया.. इसमें एआई टूल का इस्तेमाल कर वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. दरअसल, असली वीडियो डिजिटल भुगतान में होने वाली धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले एनपीसीआई के कैंपेन का है, जिसमें पंकज त्रिपाठी की आवाज वाले सिंथेंटिक ऑडियो और विजुअल से छेड़छाड़ की गई है.
क्या है वायरल पोस्ट
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट (आकाईव लिंक) किया गया है.
एक्स यूजर Sakshi Gupta AAP ने भी इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ शेयर (आकाईव लिंक) किया है.
फेसबुक यूजर Hamender Ghagat ने भी इस वीडियो को पोस्ट (आकाईव लिंक) किया है.
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो का स्क्रीनशॉट निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया. एएफएक्यूएस की वेबसाइट पर 25 सितंबर को छपी रिपोर्ट में पंकज त्रिपाठी का वीडियो अपलोड है. इसमें वह फर्जी लॉटरी लिंक के झांसे में नहीं फंसने की सलाह दे रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई ने पंकज त्रिपाठी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ नए अभियान ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ को शुरू किया है. असली वीडियो में पंकज त्रिपाठी स्कैम से बचने की सलाह दे रहे हैं, जबकि वायरल वीडियो में बीजेपी का चुनाव चिह्न दिख रहा है.
‘यूपीआई चलेगा’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे 23 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया है. इसमें वह फर्जी लॉटरी लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.
यूपीआई के एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इसके साथ में जानकारी दी गई है, “एक मूंगफलीवाले को एक संदेश मिलता है, जिसमें दावा किया जाता है कि उसने लॉटरी जीती है और उसे अपनी पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा. क्या वह प्रलोभन में आ जाएगा, या कोई स्मार्ट उपाय खोजेगा? यह जानने के लिए कि क्या होता है, पूरा वीडियो देखें.”
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की 6 नवंबर 2024 को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, डिजिटल भुगतान सेवाओं के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए एनपीसीआई ने यूपीआई सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ शुरू किया है. अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता पंकज त्रिपाठी छह विज्ञापन फिल्मों की श्रृंखला में अभिनय करेंगे.
इससे यह तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो ऑल्टर्ड है. इसके बाद हमने एआई डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया से इसके ऑडियो को चेक किया. इसमें वीडियो में एआई के इस्तेमाल की संभावना जताई गई.
वायरल वीडियो को लेकर हमने अपने पार्टनर डीएयू (एमसीए की पहल) से संपर्क किया. डीएयू की एक्सपर्ट टीम ने कई टूल्स की मदद से वीडियो का विश्लेषण किया.
हिया टूल का एनालिसिस ऑडियो में एआई छेड़छाड़ की संभावना जाहिर करता है.
हालांकि, हाईव एआई का विश्लेषण वीडियो में किसी छेड़छाड़ की संभावना नहीं जताता है. बताते चलें कि वायरल वीडियो में विजुअल में मामूली छेड़छाड़ की गई है और केवल बीजेपी के चुनावी चिह्न को जोड़ दिया गया है.
इस बारे में हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से बात की. उन्होंने वायरल क्लिप को लेकर पंकज त्रिपाठी से संपर्क किया और त्रिपाठी ने “वीडियो को फेक बताया.”
फेक वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है.
निष्कर्ष: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का प्रचार करने के दावे से वायरल पंकज त्रिपाठी का वीडियो फेक है. असली वीडियो डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सजग करने के लिए चल रहे ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है. उस वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया गया है.