एआईएमआईएम का हैदराबाद में पीएम मोदी ने नहीं किया समर्थन, एडिटेड है वायरल वीडियो
तेलंगाना के हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को समर्थन देने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो एडिटेड है.
फैक्ट चैक
निर्णय [असत्य]तेलंगाना के हैदराबाद में जनता से एआईएमआईएम (AIMIM) को समर्थन देने के लिए कहते पीएम मोदी का ये वीडियो एडिटेड है. |
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कथित तौर पर उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का समर्थन करते दिखाया गया है. वीडियो में पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है, "तेलंगाना कह रहा है कांग्रेस नक्को (नहीं), बीआरएस नक्को, बीजेपी नक्को, एमआईएम को इच वोट देंगे. एमआईएम को जिताएंगे."
वीडियो पर एक टेक्स्ट लिखा है: "मोदी ने हैदराबाद में एआईएमआईएम को किया सपोर्ट."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स हैदराबाद में मोदी द्वारा औवेसी की पार्टी का समर्थन करने का दावा कर रहे हैं. इन पोस्ट्स का आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में, पीएम मोदी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने को कहा था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मई 10, 2024 के वीडियो में वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला. इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मई 10 , 2024 को हैदराबाद में हुई बीजेपी रैली का है.
इस वीडियो (आर्काइव यहां) में 12:49 की समयावधि पर पीएम मोदी स्थानीय बोली "दक्खनी" में कहते हैं, "तेलंगाना कह रहा है कांग्रेस नक्को (नहीं), बीआरएस नक्को, एमआईएम नक्को, बीजेपी कोइच वोट देंगे (बीजेपी को ही वोट देंगे), बीजेपी को जिताएंगे."
यहां साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो में 'बीजेपी' शब्द को काटकर उसकी जगह 'एमआईएम' को जोड़ा गया है, जिससे ये लगे कि पीएम मोदी ने एमआईएम का समर्थन किया है. जबकि मूल वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि उन्होंने तेलंगाना की जनता के हवाले से बीजेपी को वोट देकर जिताने की बात कही थी. इसके अलावा, पूरे भाषण में कहीं भी मोदी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का समर्थन नहीं किया.
पीएम मोदी ने मई 13 को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार के आखिरी चरण के तहत दक्खनी बोली में यह बयान दिया.
पीएम मोदी के भाषण के इसी हिस्से का ज़िक्र द स्टेट्समैन और सियासत डेली समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है.
निर्णय
तेलंगाना के हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को समर्थन देने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो एडिटेड है. दरअसल, उन्होंने बीजेपी को वोट देकर जिताने की बात कही थी. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.