CLAIM कुश्ती का यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ 2025 का है. FACT CHECK बूम ने पाया कि कुश्ती के इस वीडियो का प्रयागराज महाकुंभ 2025 से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल वीडियो कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में 18 व 19 नवंबर 2024 को हुए एक दंगल का है. |
कुश्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 के संदर्भ में वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में नवंबर 2024 में हुई एक दंगल प्रतियोगिता का है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इसी के संदर्भ में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह प्रयागराज है. बाबा की कुश्ती. प्रयागराज महाकुंभ में लगा अजब-गजब बाबाओं का मेला, वीडियो देखकर आपके उड़ जाएंगे होश.'

फैक्ट चेक
बूम ने इस वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें Official Chitrakoot Ravi Dwivedi नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर यह वायरल वीडियो क्लिप 15 दिसंबर 2024 को शेयर की गई थी. हमने पाया कि इस चैनल पर कुश्ती-दंगल वाले काफी वीडियो अपलोड किए गए थे.
हमने इस चैनल की पड़ताल की तो पाया इसे रवि द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति चलाते हैं. हमने उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया, "यह वीडियो कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में 18 व 19 नवंबर 2024 को हुई दंगल प्रतियोगिता का है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई लेना देना नहीं है."
उन्होंने हमने आगे बताया कि वह अपने चैनल पर केवल दंगल कुश्तियों के वीडियो ही शेयर करते हैं. रवि द्विवेदी ने वीडियो में व्यूज पाने के लिए इसी वीडियो को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कैप्शन के साथ शेयर किया था.
इसके साथ ही हमें इस चैनल पर इसी दंगल एक और बड़ा 8 मिनट 31 सेकंड वाला वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो क्लिप वाले विजुअल्स भी हैं.
इसके साथ ही इस वीडियो में आयोजन स्थल पर एक पोस्टर लगा दिखाई दे रहा है, जिसमें अजय सिंह पटेल नाम के एक नेता का नाम भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
इसी से संकेत लेते हुए हमें फेसबुक पर बीजेपी के स्थानीय नेता अजय सिंह पटेल का अकाउंट भी मिला. उन्होंनेे 18 व 19 नवंबर 2024 को कौशांबी के कनैली ग्राम में होने वाले इस दंगल के लिए लोगों को आने का निमंत्रण दिया था.
फेसबुक पर कुछ पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, समस्त प्रदेशवासियों को कनैली के ऐतिहासिक मेले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विराट इनामी दंगल, कवि सम्मेलन एवं कव्वाली, ग्रेजुएट आदर्श रामलीला मंचन में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.'
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]