निर्णय- असत्य




    यह वीडियो राजस्थान के भरतपुर में एक हत्या के आरोपियों का है और इसका उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में लड़की से छेड़छाड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है.


दावा क्या है?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर में एक स्कूली छात्रा की बीच सड़क पर दुपट्टा खींचने के कारण संतुलन बिगड़ने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसमें एक बाइक पर बैठे लड़के ने छात्रा का दुपट्टा खींचा था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. इस बीच, पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा को टक्कर मार दी. इस मामले पर पुलिस ने तीन आरोपियों– शाहबाज़, अरबाज़ और फ़ैसल को विभिन्न धाराओं में गिरफ़्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पैर में गोली मार दी.


इसी घटना की पृष्ठभूमि में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक ज़मीन पर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वही लड़के- शाहबाज़, अरबाज़ और फ़ैसल हैं, जिनके दुपट्टा खींचने की वजह से उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर में एक लड़की की जान चली गई थी.


इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर बड़ी तादाद में शेयर किया जा रहा है. इन वायरल पोस्ट्स का आर्काइव वर्ज़न देखने के लिए यहांयहांयहांयहां और यहां क्लिक करें.




हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो यूपी के आंबेडकर नगर में 15 सितंबर, 2023 को हुई घटना के आरोपियों का नहीं, बल्कि राजस्थान के भरतपुर में एक हत्या के तीन आरोपियों का है. 


सच्चाई क्या है? 


हमने वीडियो के स्क्रीनग्रैब को अलग-अलग फ़्रेम्स में तोड़ा और रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा तो यह वीडियो 18 सितंबर, 2023 के एक न्यूज़ बुलेटिन में मिला. इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तीनों भरतपुर के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड के आरोपी हैं, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैरों में गोली मारकर गिरफ़्तार किया था.


एक अन्य रिपोर्ट में इस घटना से जुड़ी जानकारी बताई गयी है कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी गोली लगी थी. रिपोर्ट में भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा से भी बात की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपियों को जब लाया जा रहा था तब यह घटना हुई थी. आपसी मुठभेड़ में तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी थी. 


इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स खंगालने पर 6 सितंबर, 2023 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें अटलबंध थाना प्रभारी मनीष शर्मा के हवाले से घटना के बारे में बताया गया है कि 27 अगस्त की शाम को हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून पकड़ा गया. भरतपुर शिफ्टिंग के दौरान आरोपियों ने पुलिस की पिस्तल छीन ली और फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है.


इस रिपोर्ट में आरोपियों की पहचान तेजवीर, युवराज और बंटी के रूप में की गई है.


वहीं, एक रिपोर्ट में एसपी मृदुल कच्छावा के हवाले से बताया गया है कि आरोपियों को देहरादून से पकड़ने के बाद डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) तीनों को भरतपुर लेकर पहुंची थी. हनुमान तिराहे पर टीम अटलबंद थाना पुलिस को आरोपियों को सौंप रही थी, तभी तेजवीर ने DST कांस्टेबल जगदीश की पिस्टल छीन ली और भागने लगा. जब पुलिस ने तेजवीर का पीछा किया तो उसने कांस्टेबल की पिस्टल से ही फायर कर दिया, जिससे गोली DST इंचार्ज मुकेश के सीने में जा लगी. लेकिन, बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण DST इंचार्ज बच गए.


पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. तीनों आरोपी तेजवीर, युवराज और बंटी खुशाल को आरबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया. इसके बाद तीनों को जयपुर रेफर किया गया. 


रिपोर्ट में तीनों आरोपियों की घायल हालत की तस्वीरें हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों लड़कों से मेल खाती हैं.


इसके बाद, हमने भरतपुर के अटलबंध थानाध्यक्ष मनीष शर्मा से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो भरतपुर का ही है और सोशल मीडिया पर ग़लत दावे से वायरल हो रहा है.


“यह वीडियो मैंने ही शूट किया था. इसमें सबसे पहले युवराज है, बीच में जो लड़का है वो बंटी है और सबसे आख़िरी में तेजवीर है.” अटलबंध थानाध्यक्ष मनीष शर्मा ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स को बताया. 


उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर की घटना के आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहबाज़ और अरबाज़ नाम के दो भाईयों ने स्कूल से लौटती एक छात्रा से छेड़खानी की थी और उसका दुपट्टा खींच लिया था. इससे छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल से सड़क पर गिर गई और ठीक पीछे से आ रही एक बाइक से टक्कर के बाद उसकी मौत हो गई. इस रिपोर्ट में तीनों आरोपियों का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें पुलिसकर्मी उन्हें सहारा देते हुए नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसमें एक आरोपी नाबालिग है.


निर्णय
सोशल मीडिया पर यह दावा कि वायरल वीडियो यूपी के आंबेडकर नगर में लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का है, ग़लत है, क्योंकि वीडियो का संबंध राजस्थान के भरतपुर की एक घटना से है. इसलिए, हम दावे को ग़लत मानते हैं.


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.