नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके पैर में चोट लगी देखी जा सकती है. यूजर्स इस तस्वीर को हालिया बता शेयर कर रहे हैं.


विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया. थरूर की यह तस्वीर 2022 की है, जब संसद की सीढ़ी उतरते  समय उनके बाएं पैर में मोच आ गई थी.


क्या है वायरल?


फेसबुक यूजर Anshul Bairagi Mp (Archive Link) ने वायरल तस्वीर को 11 दिसंबर को शेयर कर दावा किया, “हम लोग Pushpa2  में उलझे रहे है..उधर “लव-गुरू” का पैर टूट गया गुरु जी घायल है. देखभाल करने वाले स्टॉफ का भगवान ख्याल रखे.”



पड़ताल


इस पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया.  हमें यह तस्वीर शशि थरूर के 16 दिसंबर 2022 के एक X पोस्ट में मिला. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, “कल संसद में एक कदम चूकने के कारण मेरे बाएं पैर में मोच आ गई. कुछ घंटों तक इसे अनदेखा करने के बाद दर्द इतना बढ़ गया कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा. अब पैर में प्लास्टर है मगर मैं स्थिर हूं, आज संसद नहीं जा पाऊंगा और सप्ताहांत की निर्वाचन क्षेत्र की योजनाएं भी रद्द कर दी हैं.”







अब ये तो साफ़ था कि वायरल तस्वीर पुरानी है, मगर हमें जानना था कि फिलहाल वे कैसे हैं. कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें शशि थरूर को लेकर कई खबरें मिलीं. हमें 13 दिसम्बर 2024 को न्यूज एजेंसी पीटीआई के X पोस्ट पर थरूर का एक इंटरव्यू मिला. इसमें उन्हें भला-चंगा देखा जा सकता है.



हमें इस तस्वीर को लेकर शशि थरूर का 12 दिसंबर 2024 का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था, When the usual troll factory is reduced to circulating a two year old picture of mine with a sprain led foot, accompanied by picayune comments, one realises how desperate they are for a distraction! For all those expressing concern about my well-being, I am pleased to say that not only is my leg alright, but I have been attending parliament daily and spoke in the debate on the national disaster management bill yesterday. (मेरी दो साल पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ऐसा करके करेंट  मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त करने वाले सभी लोगों को ये बताने में मुझे खुशी हो रही है कि न केवल मेरा पैर ठीक है, बल्कि मैं रोज़ संसद में भाग ले रहा हूँ और कल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विधेयक पर बहस में भी बोला था.)







हमने इस विषय में पुष्टि के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के गिरीश कुमार से संपर्क किया. उन्होंने कन्फर्म किया कि थरूर एकदम  भले-चंगे हैं और वायरल तस्वीर पुरानी है. वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Anshul Bairagi Mp के लगभग 10 हजार फॉलोअर्स हैं.  


निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर शशि थरूर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके पैर में चोट दिख रही है और इसे हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया, क्योंकि यह तस्वीर 2022 की है, जब थरूर को संसद की सीढ़ियां उतरते समय चोट लगी थी.


[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]