सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष साईं के नाम पर हो रहा fraud, ठगों का है पाकिस्तान से कनेक्शन
आंध्र प्रदेश के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष साईं के नाम पर एक वीडियो में लोगों से 15 लाख रुपये तक की मदद करने के दावे से किया गया वायरल. जानें क्या है पूरा माजरा!
अगर कोई मशहूर सेलिब्रिटी लोगों की मदद के नाम पर बिना किसी शर्त के पैसे बांटने लगे तो भला कौन इस मौके का फायदा नहीं उठाना चाहेगा!
आंध्र प्रदेश के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष साईं के नाम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इसमें लोगों की एक से 15 लाख रुपये तक की मदद करने की बात कही गई है.
वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, "आपका हर्ष भैया बात कर रहा हूं. इंडिया में मेरे जिन बहन भाइयों को पैसों की जरूरत है, एक लाख से लेकर 15 लाख तक हेल्प कर रहा हूं. जिनको घर-बार बनाना है उनको घर बनाने के लिए भी हेल्प कर रहा हूं."
इस वीडियो में हर्ष साईं की कई तस्वीरें लगी हैं जिनमें किसी में वो पैसों के ढेर के पास खड़े थम्स-अप कर रहे हैं, तो किसी में अपने पीछे रखी नोटों की गड्डियों की ओर इशारा कर रहे हैं.
वीडियो में बड़े-बड़े अक्षरों में 'यूके टू इंडिया' और 'ऑल इंडिया हेल्प' भी लिखा है. h
इस तरह के वीडियो हर्ष साईं के नाम पर बने कई फेसबुक पेज, जैसे 'Harsha sign 4' , 'Harsha Sai 5' , 'Harsha Sai 7' , और 'Harsha Sai 8' पर पोस्ट किए गए हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि आर्थिक मदद का वादा करने वाले ये वीडियो जिन फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए हैं, वो हर्ष साईं के नहीं है. ये एक तरह का फर्जीवाड़ा है जिसके जरिये लोगों से पैसा ठगने की कोशिश की जा रही है.
पाकिस्तान का नंबर, भारत में ठगी
वायरल पोस्ट में लोगों से एक वॉट्सएप लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है. हमने ऐसे चार पोस्ट्स में मौजूद लिंक्स पर क्लिक किया. इन चारों पर ही '+92' से शुरू होने वाले पाकिस्तान के वॉट्सएप नंबर की चैट खुली. आजतक फैक्ट चेक की रिपोर्टर ने इनमें से एक नंबर पर कॉल किया तो एक युवक ने फोन उठाया. रिपोर्टर ने उससे कहा कि उसे फूड बिजनेस करने के लिए दस लाख रुपयों की जरूरत है. एकाध सवाल पूछने के बाद युवक बोला कि हम आपकी मदद जरूर करेंगे. लेकिन रुपये डॉलर में भेजेंगे जिन्हें रुपयों में कनवर्ट करवाने का सरकारी शुल्क देना होगा. ये शुल्क करीब 3 हजार रुपये होगा.
इसके बाद युवक ने रिपोर्टर के वॉट्सएप नंबर पर एक वॉइसनोट के जरिये कन्वर्जन चार्ज जमा कर उसका स्क्रीनशॉट भेजने को कहा. साथ ही,ये भी कहा कि स्क्रीनशॉट भेजने के बाद वो लाइव कॉल के दौरान दस लाख रुपये उसके (रिपोर्टर के) बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर कर देंगे.
इसके बाद युवक ने रिपोर्टर को कई बार कॉल किया कि वो जल्द से जल्द कनवर्जन चार्ज जमा करके उसका स्क्रीनशॉट भेज दें क्योंकि वो बैंक में खड़े हैं. उन्होंने रिपोर्टर को अपनी बात का विश्वास दिलाने के लिए दो वीडियो भी भेजे. इनमें से एक वीडियो किसी विदेशी बैंक का है. वहीं, दूसरा वीडियो गुजरात के किसी स्टेट बैंक का लग रहा है क्योंकि इसमें स्टेट बैंक का लोगो नजर आ रहा है और गुजराती भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
पाकिस्तानी नंबर वाले युवक ने रिपोर्टर को कन्वर्जन चार्ज का शुल्क जमा करने के लिए एक क्यूआर कोड भी भेजा जो अविजित दास नामक युवक के अकाउंट से संबंधित है.
हालांकि हम ये बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते, लेकिन हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के कुछ लोग मिलकर हर्ष साईं के नाम पर लोगों से पैसा ठगने की कोशिश कर रहे हों.
हर्ष के नाम पर काफी समय से हो रहे हैं फर्जीवाड़े
हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की मई 2024 की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, उस वक्त तमिलनाडु के वेल्लोर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने लोगों को आगाह किया था कि वो ऐसे ठगों से सावधान रहें जो हर्ष साईं के नाम पर जालसाजी करते हैं. उस वक्त ऐसे ही एक ठग ने हर्ष साईं के नाम पर एक महिला से 6 लाख 72 हजार रुपये ठग लिए थे.
दिसंबर 2024 में तेलंगाना के कराकागुडेम की पुलिस ने भी हर्ष के नाम पर हो रही इस तरह की ठगी को लेकर लोगों को सतर्क किया था.
कौन हैं हर्ष साईं?
हर्ष साईं आंध प्रदेश के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो लोगों की मदद करने से जुड़े दिलचस्प वीडियो बनाते हैं. कभी वो गरीब नाई के परिवार को छुट्टी पर केरल भेजकर उसका घर और दुकान बनवाते हैं तो कभी गरीबों के लिए फाइव स्टार होटल खोलने का दावा करते हैं. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर हर्ष के करीब 13.7 मिलियन फॉलोवर थे.
हर्ष के खिलाफ सितंबर 2024 में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा एक मामला दर्ज हुआ था. ये आरोप उन पर मुंबई की एक एक्ट्रेस ने लगाए थे. खबरों के मुताबिकइसके बाद वो फरार हो गए थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
हमने इस बारे में और जानकारी के लिए हर्ष से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष साईं के नाम पर फर्जीवाड़ा करके कुछ ठग लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJ TAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]