पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान राहुल गांधी के नाम पर किया जा रहा शेयर
सोशल मीडिया द्वारा शेयर हो रहे बयान में, राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आसानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं.
निर्णय- असत्य
- राहुल गांधी के नाम पर शेयर किया जा रहा ये बयान दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के दौरान दिया था.
दावा क्या है?
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कथित तौर पर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कथित बयान में, राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आसानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने राहुल गांधी के कथित बयान को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. कथित बयान में कहा गया है: "लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं." इसके अलावा, कुछ पोस्टों में एक ग्राफ़िक भी शामिल है जिसमें नीचे राहुल गांधी के नाम के साथ उनकी तस्वीर है, साथ ही एक कैप्शन भी है: "हम डरने वाले नहीं हैं बल्कि लड़ने वाले हैं. बीजेपी के लोग एनर्जी ड्रिंक पीकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं."
यह दावा 17 मार्च, 2024 को मुंबई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के बाद आया है, जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव और फ़ारूक अब्दुल्ला सहित इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल हुए थे.
वायरल पोस्ट को अब तक 51,100 बार से ज़्यादा देखा जा चुका है. ऐसी पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
हालांकि, ये बयान राहुल गांधी ने नहीं बल्कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के दौरान दिया था.
हमने क्या पाया?
हमें एक न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल पर 11 मिनट और 28 सेकंड का एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक है, "इंडिया अलायंस रैली: तेजस्वी ने पीएम पर तंज कसा - लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं." इस वीडियो में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 17 मार्च को मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रैली में मंच पर बोलते हुए दिखाया गया है.
इस वीडियो में, क़रीब 4 मिनट से लेकर 5:40 के टाइमस्टैम्प तक, तेजस्वी यादव इस बारे में बात करते हैं कि उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी का मुकाबला कैसे कर सकते हैं. वह कहते हैं, "जब हम लोग सवाल पूछते हैं, राहुल जी सवाल पूछते हैं कि क्या हुआ दो करोड़ रोज़गार का?, क्या हुआ 15-15 लाख का? तब गोदी मीडिया और भाजपा के लोग एनर्जी पीकर हम लोगों को गाली देने का काम करते हैं. और पटना की जो रैली हुई, 10 लाख से ज़्यादा लोग आये पटना में. जनविश्वास रैली हम लोगों ने किया, और आज का जनसैलाब देखकर मीडिया के लोगों और भाजपा के लोगों को को फिर से एनर्जी ड्रिंक पीना पड़ेगा. डरने वाले लोग नहीं हैं यहां, हम लोग लड़ते हैं. अपने लिए नहीं, आपकी लड़ाई लड़नी है. इसीलिए हम पैगाम लेके आये हैं लालू जी का. डॉक्टर की सलाह पर ज़्यादा उठने से मना किया गया है लेकिन लालू जी अभी भी तैयार हैं मोदी का दवाई करने के लिए. उन्हें कितना भी डराया जाए, सताया जाये, उनका बाल पाक गया लड़ते-लड़ते लेकिन वो डरे नहीं, झुके नहीं."
कांग्रेस पार्टी ने भी तेजस्वी यादव के इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया. इस वीडियो में 4:00 मिनट से तेजस्वी यादव के भाषण के उस्सी हिस्से को सुना जा सकता है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय' रैली की क्लिप भी पोस्ट की गई है, जिसमें तेजस्वी यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "...लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं..." कैप्शन में कहा गया है कि साम्प्रदायिक विद्वेष में देश को झोंकने वालों का इलाज करने के लिए आदरणीय लालू जी हर पल तैयार रहते हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा मुंबई से स्ट्रीम किए गए भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रैली के वीडियो को देखने पर, हमने पाया कि 1:36:00 से 2:09:00 तक के राहुल गांधी के भाषण में कथित बयान नहीं था.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत धन्यवाद व्यक्त करते हुए की और कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 4000 किलोमीटर की यात्रा (पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा और हाल ही में भारत जोड़ो नया यात्रा के दौरान) पर विचार करते हुए बेरोज़गारी, महंगाई और गरीबी जैसे प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी.
हालांकि, यह सच है कि जब तेजस्वी यादव ने वायरल बयान दिया था, तब राहुल गांधी सहित 'इंडिया' अलायंस के कई नेता मंच पर बैठे तेजस्वी का भाषण सुन रहे थे
निर्णय
राहुल गांधी के हवाले से दिया गया ये बयान दरअसल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया था. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.