फैक्ट चैक
निर्णय [असत्य]महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में महा विकास अघाड़ी की जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तानी झंडा नहीं बल्कि हरे रंग का इस्लामिक और भगवा झंडा लहराया गया था. |
दावा क्या है?
2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के जश्न मनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स चांद-तारे वाला हरा झंडा लहराता नज़र आ रहा है और लोग आतिशबाजी कर जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में भगवा झंडा भी दिखाई दे रहा है.
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तान का झंडा है. राईट विंग न्यूज़ आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ मराठी ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र के श्रीरामपुर के वेस्टन चौक इलाके में महा विकास अघाड़ी की जीत का जश्न मनाते हुए मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा लहराया. पोस्ट को अब तक 221,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से महा विकास अघाड़ी - कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) - ने 30 सीटें जीती हैं.
यह वीडियो सुदर्शन न्यूज़ मराठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. सुदर्शन न्यूज़ के मुख्य एक्स हैंडल से भी वीडियो शेयर किया गया है. इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसे ही दावे के साथ वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर शेयर कर रहे हैं. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, सुदर्शन न्यूज़ का दावा ग़लत है. वीडियो में इस्लामिक झंडा है, पाकिस्तानी झंडा नहीं. यह वीडियो जून 4, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद का है, जब महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में लोगों ने शिरडी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) उम्मीदवार की जीत के जश्न के दौरान भगवा और इस्लामी झंडे लहराए थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे हरे झंडे पर एक सफ़ेद अर्धचंद्र और तारा और सफेद बिंदु के निशान हैं. आमतौर पर मुहर्रम और ईद मिलादुन्नबी के जुलूसों में ऐसा झंडा देखा जाता है. इसे इस्लामी झंडा माना जाता है. वहीं, जब हम पाकिस्तानी झंडे को देखते हैं तो पता चलता है कि इसका एक-चौथाई हिस्सा सफ़ेद है जबकि बाकी हिस्सा हरे रंग का है, जिसके बीच में अर्धचंद्र और तारा दिखाई देता है.
नीचे दोनों झंडों के बीच तुलना देखी जा सकती है:
वायरल वीडियो पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के बीच तुलना (एक्स, /स्क्रीनशॉट)
इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो में दिख रही जगह को जियो-लोकेट किया तो पाया कि यह महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िला के श्रीरामपुर में वेस्टन टावर के ठीक सामने का है, जिसे मौलाना आजाद चौक के नाम से भी जाना जाता है. वायरल वीडियो में दिख रही जगह गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू से सटीक मैच होती है.
वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट के दृश्यों के बीच तुलना. (सोर्स: एक्स, गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट)
हमने श्रीरामपुर सिटी इंस्पेक्टर नितिन देशमुख से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वीडियो जून 4 का है, मुस्लिम कांग्रेस समर्थकों ने श्रीरामपुर में जश्न मनाया था, भगवा और हरा दोनों झंडे लहराए गए थे.
नितिन देशमुख ने कहा, "यह पाकिस्तान का झंडा नहीं है. जो झंडा फहराया गया वह एक धार्मिक झंडा था. श्रीरामपुर में कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं फहराया गया."
इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने श्रीरामपुर के स्थानीय युवक तौफ़ीक शेख़ से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, "मैंने वीडियो देखा है. सुदर्शन न्यूज़ ने इसे पाकिस्तान का झंडा बताकर शेयर किया है, जो कि ग़लत है. यह हमारा (इस्लामिक) झंडा है जिसे हम मुहर्रम/ईद मिलाद उन नबी के दौरान लहराते हैं."
"यह जून 4 का वीडियो है. श्रीरामपुर के मौलाना आज़ाद चौक में लोगों ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के भाऊसाहेब राजाराम की जीत का जश्न मना रहे थे. इसमें हिंदू भाई भी मौजूद थे."
तौफ़ीक शेख़ ने हमें यह भी बताया कि श्रीरामपुर का उत्तरी क्षेत्र शिरडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे ने चुनाव जीता है.
इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो में नज़र आने वाले सलीम शेख़ से भी बात की, जिन्होंने हमें पुष्टि कि यहां कोई पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया, असल में यह एक इस्लामिक झंडा है.
"हिन्दू-मुस्लिम सभी भाईयों ने मिलकर साथ में चुनाव लड़ा था. जीत के बाद हमने अपना हरा झंडा लहराया था और हमारे मराठी भाईयों ने भगवा झंडा लहराया था", सलीम ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स को बताया. हम वायरल हो रहे वीडियो में 0.01 सेकंड पर भगवा रंग का झंडा देख सकते हैं.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार की जीत के जश्न में हरे रंग का इस्लामिक झंडा और साथ में भगवा झंडा भी लहराया गया था. सुदर्शन न्यूज़ का यह दावा कि वीडियो में हरा झंडा पाकिस्तान का झंडा है, ग़लत है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.