CLAIM 

वीडियो में दिखाया गया कि लोग नाव के आकार वाली गाड़ी (कलियुग के पुष्पक विमान) से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं. 

FACT CHECK 

बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो थाईलैंड का है. यह नवंबर 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. थाईलैंड के एक पुराने वीडियो को कुंभ का बताकर गलत दावा किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर नाव के आकार वाली एक कस्टमाइज्ड गाड़ी में सवारी करते लोगों का एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह लोग कलियुग के पुष्पक विमान से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो थाईलैंड का है, जो इंटरनेट पर नवंबर 2024 से ही मौजूद है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई-लेना नहीं है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कलियुग के पुष्कर विमान से कुंभ जाते हुए.’


पुष्पक विमान से महाकुंभ पहुंचने के दावे वाला Video थाईलैंड का है 

(आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी एक अन्य यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है.


(आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो मिला, जिनमें इसे थाईलैंड का बताया गया. 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने थाई कैप्शन के साथ 6 नवंबर 2024 को यह वीडियो शेयर किया था.

 

इस वीडियो में एक टिकटॉक यूजर की आईडी @b_lawan_klanthong दिख रही थी. हमने वीपीएन की मदद से इस टिकटॉक अकाउंट को देखा तो पाया कि यूजर ने थाई कैप्शन के साथ 5 नवंबर 2024 को यह वीडियो शेयर किया था. इस यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में मनोरोम डिस्ट्रिक्ट भी लिखा हुआ था. मनोरोम जिला थाईलैंड के चाइ नात (Chai Nat) प्रांत में है.


गूगल पर और खोजने पर हमें इस वीडियो के बारे में एक खबर भी मिली, जिसमें इस वायरल वीडियो को थाईलैंड का ही बताया गया था. हमें यूजर-जनरेटेड वीडियो कंटेंट शेयर करने वाली एक वेबसाइट Newsflare पर भी यह वीडियो मिला, इसमें भी वीडियो को थाईलैंड का बताया गया. 

इसके अलावा हमें Shutterstock वेबसाइट पर 6 नवंबर 2024 को शेयर की गई वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें भी मिलीं. इन तस्वीरों के लिए थाईलैंड में रहने वाले John And Penny को क्रेडिट दिया गया था. वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक यह तस्वीरें थाइलैंड के काम्फेंग फेट शहर की हैं.


[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]