फैक्ट चैक

निर्णय [भ्रामक]

वायरल हो रहा बीबीसी का वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों का है, न कि 2024 के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर बीबीसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 347, कांग्रेस को 87, जबकि अन्य दलों को 108 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल है, जिसमें बड़े अंतर से बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखाया गया है. 

वीडियो में, एंकर अंग्रेज़ी में कहती है, जिसका हिंदी अनुवाद है- "कुछ मिनट पहले तक बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी 347 सीटों से आगे चल रहे थे. स्पष्ट बहुमत. इंडियन नेशनल कांग्रेस और उसके सहयोगी 87 सीटों पर पीछे चल रहे थे." वीडियो पर लिखा है — "सत्यानाश हो बीबीसी तुम्हारा तुम चमचों को सपने में भी राहुल को पीएम नहीं बनने दोगे. अरे कम से कम चार जून तक तो मौज लेने देते."

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है, जबकि नतीजे चार जून को घोषित होंगे.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "अब तो बीबीसी ने भी मोदी जी को 347 सीट दे दी है। 4 जून तक तो मौज़ ले लेने देते भाई." पोस्ट को अब तक 45,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ऐसे ही दावों के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहांयहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा बीबीसी का वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल का नहीं, बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का है. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें मई 23, 2019 को आधिकारिक बीबीसी न्यूज़ यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) पर वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न मिला, जिसका शीर्षक था, “भारत का चुनाव परिणाम 2019: नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत.” 

हमने पाया कि वायरल वीडियो वाला हिस्सा वीडियो की शुरुआत में तीन सेकंड की समयावधि में मौजूद है. बीबीसी एंकर वीडियो की शुरुआत करते हुए कहती हैं, "आइए अब तक के नतीजों पर नज़र डालते हैं. कुछ मिनट पहले तक बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी 347 सीटों से आगे चल रहे थे. स्पष्ट बहुमत. इंडियन नेशनल कांग्रेस और उसके सहयोगी 87 सीटों पर पीछे चल रहे थे और बाकी पार्टियां, इस विशाल देश में कई क्षेत्रीय और स्थानीय पार्टियां हैं, जिनकी 108 सीटें हैं. अब उन आंशिक परिणामों ने नरेंद्र मोदी को वह बड़ी बढ़त दिला दी है, जिसकी उन्होंने उम्मीद जताई है." वह आगे कहती हैं, "अभी पूरे नतीजों की पुष्टि कई घंटों तक नहीं होगी, हम निश्चित रूप से उन सभी को आपके सामने लायेंगे, जैसे ही वे आएंगे." यह हिस्सा 50 सेकंड की समयावधि तक देखा जा सकता है.

इससे यह स्पष्ट हो गया कि इसमें 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे बताये गए हैं और  इसका मौजूदा लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

भारत में लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपी एक्ट) 1951 की धारा 126ए के तहत एग्जिट पोल का प्रसारण 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से एक जून शाम 6:30 बजे तक प्रतिबंधित हैं. 

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 353 सीटें, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 90 सीटें मिली थीं. सपा, बसपा और आरएलडी के महागठबंधन ने 15 सीटें और अन्य दलों ने 84 सीटें जीती थीं.

निर्णय 

सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि बीबीसी वीडियो में लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल दिखाया गया है जिसमें बीजेपी को 347 सीटें मिलती दिख रही हैं, ग़लत है. असल में, यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों का है. इसलिए हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं. 

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.