पिछले कुछ समय से वाहनों में आग लगने की और आग लगने की अफवाह उड़ने की कई घटनाएं हुईं हैं. इनके चलते कई लोगों की जान भी चली गई. इसी संदर्भ में अब सोशल मीडिया पर कानपुर का बताते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक बस से भयंकर आग की लपटें उठ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में 200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

ऐसे ही एक पोस्ट में वीडियो पर लिखा है, “अभी हुआ कानपुर बस हादसा. कानपुर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग लगभग 200 लोग जिंदा जलकर राख हो गए.” वीडियो पर ‘न्यूज 24 डिजिटल’ का लोगो भी लगा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो कानपुर का है, न ही इस हादसे में 200 लोगों की मौत हुई है. ये वीडियो यूपी के वृंदावन शहर का है, जहां 15 जनवरी, 2025 को बस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें ये वीडियो ‘न्यूज 24’ के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक पोस्ट में मिला. 15 जनवरी, 2025 के इस पोस्ट में वीडियो पर लिखा है कि मथुरा में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई.
पोस्ट का कैप्शन है, “UP के Mathura में हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में पहुंची प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से बस में सवार यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में 1 यात्री की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.”
इसके बाद हमें इस वीडियो के बारे में छपी न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये घटना 14 जनवरी, 2025 की है जब मथुरा जिले के वृंदावन शहर में पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी.
खबरों के मुताबिक ये बस तेलंगाना से करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर तीर्थयात्रा पर निकली थी. 14 जनवरी, 2025 की शाम ये श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर के लौट रहे थे. वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचने के बाद कई श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने चले गए, लेकिन एक श्रद्धालु बस में रुक गया और बीड़ी पीने लगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी के चलते बस में आग लग गई. मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी 60 वर्षीय ध्रुपति के रूप में हुई है.
हमें एक X पोस्ट में इस हादसे का एक और वीडियो मिला, जिसमें जलती हुई बस के बायीं ओर एक इमारत दिख रही है. यहां ‘पर्यटक सुविधा केंद्र, वृंदावन’ का बोर्ड लगा है.
बता दें कि कानपुर में 21 जनवरी, 2025 को छात्रों से भरी एक बस यूपी के फतेहपुर जिले से कानपुर आईटीआई टूर पर जा रही थी. इस बस की एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी जिस कारण एक छात्रा की मौत हो गई. लेकिन, कानपुर में बस दुर्घटना में 200 लोगों की मौत होने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJ TAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]