निर्णय [ असत्य ]
- वीडियो 2021 का है और इसमें कथित तौर पर राजस्थान के पूर्व विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को गुर्जर समुदाय के एक व्यक्ति की पगड़ी को लात मारते हुए दिखाया है.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की पगड़ी पर लात मारते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए दिखाया गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें.
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वीडियो 2021 का है और उस व्यक्ति की पहचान राजस्थान के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के रूप में की गई है.
सच्चाई क्या है?
हमने पाया कि वायरल वीडियो के ऊपर बाईं ओर तारीख और समय दिख रहा है, "2021-10-21 13:35:09"
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट जहां तारीख और समय दिखाई दे रहा है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
इसके बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो हमें एक निजी न्यूज चैनल की 17 अक्टूबर की एक रिपोर्ट मिली. वीडियो में 0:09 सेकेंड पर उसी हिस्से को देखा जा सकता है जो वायरल हो रहा है. इसका टाइटल था, “Rajasthan News: MLA Rajendra Singh Bidhuri ने किसकी पगड़ी को मारी लात? राजस्थान चुनाव 2023.”
रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो लगभग दो साल पुराना है और इसमें कथित तौर पर बिधूड़ी को एक ऐसे व्यक्ति पर हमला करते हुए दिखाया गया है जो अपने बेटे की नौकरी के लिए मदद मांगने आया था. रिपोर्ट में लोबी राम गुर्जर का एक छोटा बयान भी है, जिसकी पहचान पीड़ित के रूप में की गई है. गुर्जर समुदाय राजस्थान में पिछड़े वर्गों में से एक के रूप में सूचीबद्ध है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया था. इस रिपोर्ट में बिधूड़ी के हवाले से कहा गया है, “यह 2021 का एक वीडियो है और एडिटेड है. मैंने वैसा व्यवहार नहीं किया. वह व्यक्ति मुझसे मिलने आया. उसने अपनी पगड़ी जमीन पर रख दी और मैं आगे बढ़ रहा था. मैंने उससे पगड़ी उठाने के लिए कहा.'' अखबार ने बिधूड़ी के इस बयान को उनके अब डिलीट हो चुके एक्स-पोस्ट के हवाले से प्रकाशित किया था.
लॉजिकली फैक्ट्स ने बेगूं पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी चन्द्रशेखर से भी बात की. उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो 2021 का है और उनके ही इलाके का है.
निर्णय
वायरल वीडियो के साथ यह दावा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए उसकी पगड़ी को लात मार दी, गलत है. क्योंकि यह वीडियो राजस्थान के एक पूर्व विधायक का है. इसका मध्य प्रदेश की किसी घटना से संबंध नहीं है. इसलिए, हम वायरल दावे को गलत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.