बेंगलुरु में हिंदू लड़कियों के अपहरण का वीडियो वायरल, जानें दावे की क्या है सच्चाई
वायरल वीडियो में दो लड़कियों को एक इमारत में लिफ्ट के अंदर दिखाया गया है, जब लिफ्ट रुकती है, दो लोग अंदर घुसते हैं और उन लड़कियों को नशीला पदार्थ सुंघाने लगते हैं.
![बेंगलुरु में हिंदू लड़कियों के अपहरण का वीडियो वायरल, जानें दावे की क्या है सच्चाई Video of kidnapping of girls in Egypt goes viral with fake claims as being from Bengaluru बेंगलुरु में हिंदू लड़कियों के अपहरण का वीडियो वायरल, जानें दावे की क्या है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/b9d65778ec0ed8694946cba4782e60911706549333594626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
निर्णय [असत्य]
- यह वीडियो इजिप्ट की एक घटना का है, जिसमें एक पिता ने अपनी दो बेटियों का अपहरण कर लिया था. इसका बेंगलुरु की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दो व्यक्ति लिफ्ट में घुसकर दो लड़कियों का अपहरण करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में मुस्लिम समुदाय के अपहरणकर्ताओं ने दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया है.
वायरल वीडियो में दो लड़कियों को एक इमारत में लिफ्ट के अंदर दिखाया गया है, जब लिफ्ट रुकती है, दो लोग अंदर घुसते हैं और उन लड़कियों को नशीला पदार्थ सुंघाने लगते हैं, दोनों विरोध करने का प्रयास करती हैं. लेकिन दोनों ख़ुद को छुड़ा नहीं पातीं और बेहोश हो जाती हैं. इसके बाद अपहरणकर्ता लड़कियों को उठाते हैं और बाहर ले जाते हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो व्यापक स्तर पर शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "कर्नाटक, बंगलौर-देखिए किस तरह जेहादी लिफ्ट में से हिन्दू लड़कियों को क्लोरोफार्म सुंघा कर अपहरण कर रहे हैं..." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावे वाले अन्य पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह वीडियो मिस्र (इजिप्ट) का है, जब दिसंबर 2023 में एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों का अपहरण किया था. अपहरण का कारण पारिवारिक विवाद था और दोनों लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं. इस वीडियो का बेंगलुरु की किसी भी घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये वीडियो को खोजा, तो हमें यह 21 दिसंबर, 2023 को अल अरबिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला. इसमें ठीक वही दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल हो रहे वीडियो में मौजूद हैं.
इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि मिस्र (इजिप्ट) में दो लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर अपहरण करने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई. बाद में पता चला कि इस घटना के पीछे लड़कियों के पिता का हाथ था.
मिस्र की न्यूज़ वेबसाइट अल-मसरी अल-यूम की रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस घटना का असल कारण पारिवारिक विवाद था. यह घटना 13 दिसंबर, 2023 को पूर्वी काहिरा (काइरो) में हुई थी, और आरोपी दोनों लड़कियों का पिता है. वह एक लड़की के साथ अरब देश में भागने में सफल रहा.
हमें मिस्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय का एक बयान भी मिला जिसे 20 दिसंबर 2023 को एक्स पोस्ट के ज़रिये शेयर किया गया था. इसमें कहा गया है कि काहिरा में नस्र सिटी की निवासी, दोनों लड़कियों की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पूर्व पति, एक अकाउंटेंट हैं. वह दो लोगों के साथ मिलकर उनकी मर्ज़ी के बिना दो बच्चियों में से एक को अपने साथ ले गया. दोनों के बीच 2022 में अलगाव हुआ था और उनके बीच पारिवारिक विवाद थे.
"जांच करने पर पता चला कि दोनों लड़कियों के पिता ने इस घटना को अंजाम देने के लिए दो लोगों की मदद ली थी, जैसा कि वीडियो क्लिप में दिखाया गया है, और घटना वाले दिन ही वह देश छोड़कर चला गया," बयान में कहा गया है.
23 दिसंबर को प्रकाशित अल-ख़लीज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस इमारत पर घटना घटी, उसके गार्ड ने बताया कि "जाना और हनिन" के पिता ने पहले भी कई बार उन्हें उनकी मां की हिरासत से अपहरण करने की कोशिश की थी.
रिपोर्ट में पीड़ित बच्ची का बयान मौजूद है कि उसके पिता और उसका दोस्त उस जगह पर आए जहां वह रहती है और लिफ्ट के सामने उससे और उसकी बहन से मिले. उन दोनों पर एक नशीला पदार्थ छिड़क दिया गया, और वे तब तक विरोध करते रहे जब तक कि प्रॉपर्टी गार्ड उनकी मदद के लिए दौड़कर उनके पास नहीं आया, और वह उसे बचाने में कामयाब रहा, जबकि पिता उसकी बहन को टैक्सी में लेकर भाग गए.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो गया है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों का अपहरण करने के दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो दरअसल मिस्र के काहिरा की एक घटना का है, जिसमें एक पिता ने दो लोगों की मदद से बेटियों का अपहरण कर लिया था. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)