(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी का पांच जून को बैंकॉक जाने वाला एडिटेड बोर्डिंग पास वायरल
बोर्डिंग पास की एक एडिटेड तस्वीर को इस ग़लत दावे से शेयर किया गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद राहुल गांधी बैंकॉक भाग रहे हैं. जांच के बाद इसे हम गलत मानते हैं.
फैक्ट चैक
निर्णय [असत्य]असल तस्वीर अजय अवतानी नाम के एक कॉलमनिस्ट ने शेयर की थी. बोर्डिंग पास अगस्त 2019 में दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट का था. |
दावा क्या है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम पर बैंकॉक, थाईलैंड के लिए बुक की गई भारतीय एयरलाइन विस्तारा द्वारा संचालित उड़ान के बोर्डिंग पास की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के ज़रिये सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद राहुल गांधी "5 जून को बैंकॉक भाग रहे हैं." गौरतलब है कि 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में अप्रैल 19 को शुरू हुए थे, एक जून को समाप्त हुए.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने बोर्डिंग पास की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "राहुल गांधी की जून 5, 2024 की बिज़नेस क्लास विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट टिकट." इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां और यहां देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसका आर्काइव वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. यह तस्वीर व्हाट्सएप पर भी इसी तरह के दावों के साथ प्रसारित हो रही है.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
ये पोस्ट तब सामने आए हैं जब ज़्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक की हार और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को जीत मिलती दिख रही थी, जो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी का संकेत देता है.
हालांकि, वायरल तस्वीर एडिटेड है. मूल बोर्डिंग पास पर कॉलमनिस्ट अजय अवतानी का नाम था और यह 2019 में सिंगापुर की फ्लाइट के लिए था.
हमें क्या विसंगतियां मिलीं?
वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर कई विसंगतियां सामने आती हैं: टिकट में दो अलग-अलग फ्लाइट नंबर बताये गए हैं. बाईं ओर "UK121" लिखा है, और दाईं ओर "UK115" दिखाया गया है, जो दिखाता है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
वायरल तस्वीर में कई विसंगतियां नज़र आती है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हमने पाया कि फ्लाइट नंबर UK121 एयरलाइन की दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट के लिए है, जबकि UK115 दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट के लिए है. इसके अलावा, जून 5, 2024 के लिए UK121 फ्लाइट सुबह 8:25 बजे के लिए शेड्यूल की गई है, जो बोर्डिंग पास पर 23:45 बजे के समय से मेल नहीं खाती. इस बीच, सिंगापुर जाने वाली UK115 फ्लाइट रात 11:45 बजे के लिए शेड्यूल की गई है.
विस्तारा की UK121 और UK115 नंबर की फ्लाइट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: विस्तारा एयरलाइंस/स्क्रीनशॉट)
इन विसंगतियों से पता चलता है कि तस्वीर को एडिट किया गया है और इसमें बैंकॉक की फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास नहीं दिखाया गया है.
असल तस्वीर कहां की है?
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वेबसाइट लाइव फ्रॉम ए लाउंज पर एक आर्टिकल मिला, जिसका शीर्षक था "ऑनबोर्ड विस्तारा टू सिंगापुर: द फर्स्ट विस्तारा इंटरनेशनल फ्लाइट एवर!" जिसे अजय नाम के लेखक ने लिखा था. आर्टिकल में वही तस्वीर थी, लेकिन नाम "अवतानी अजय" लिखा था.
असल तस्वीर में फ्लाइट नंबर UK115 दिखाया गया था, जिसकी प्रस्थान तिथि अगस्त 6, 2019 थी, जो दिल्ली से सिंगापुर जा रही थी. गेट नंबर, बोर्डिंग समय और सीट नंबर वायरल तस्वीर से मेल खाते हैं.
वायरल तस्वीर और 2019 की तस्वीर के बीच तुलना. (सोर्स: एक्स/लाइव फ्रॉम ए लाउंज/स्क्रीनशॉट)
आर्टिकल में विस्तारा की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लेखक के अनुभव का विस्तृत विवरण दिया गया है. अवतानी लाइव फ्रॉम ए लाउंज के संस्थापक हैं, जो विमानन और होटलों पर रिपोर्टिंग करने वाला एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है और यात्रा से जुड़े सुझाव देता है. अवतानी ने बीबीसी, सीएनबीसी टीवी18, एनडीटीवी और ईटी नाउ के लिए एक कॉलमनिस्ट के रूप में योगदान दिया है.
अवतानी ने अगस्त 8, 2019 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव यहां) पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली-सिंगापुर उड़ान पर अपने अनुभव के साथ-साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. कैप्शन में लिखा था, "@delhiairport और @changiairport के बीच उड़ान की शुरुआत के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा की शुरुआत के लिए @vistara और विस्तारा की पूरी टीम को बधाई."
विस्तारा ने जुलाई 2019 में अपने फ़ेसबुक पेज (आर्काइव यहां) पर भी पोस्ट किया था कि दिल्ली से सिंगापुर के लिए उसकी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान अगस्त 6, 2019 को निर्धारित की गई थी.
लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने अवतानी से भी संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने यह तस्वीर अगस्त 2019 में विस्तारा की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के मौक़े पर ली थी, जो दिल्ली और सिंगापुर के बीच संचालित होती थी.
निर्णय
बोर्डिंग पास की एक एडिटेड तस्वीर को इस ग़लत दावे से शेयर किया गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद राहुल गांधी बैंकॉक भाग रहे हैं. असल तस्वीर से पता चलता है कि बोर्डिंग पास अजय अवतानी का था, जिन्होंने 2019 में दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.