प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान का नहीं है ये ड्रोन शो वाला वीडियो
वायरल वीडियो प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले का नहीं, बल्कि अमेरिका के टेक्सास में ड्रोन कंपनी यूवीफाई के सहयोग से स्काई एलीमेंट्स द्वारा आयोजित एक ड्रोन शो का है.

फैक्ट चैक
निर्णय [ असत्य ]यह वीडियो प्रयागराज में कुंभ मेले का नहीं है, बल्कि अमेरिका के टेक्सास में क्रिसमस से पहले आयोजित एक ड्रोन शो का है. |
दावा क्या है?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 13, 2025 से शुरू होगा और फ़रवरी 2025 तक चलेगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों ड्रोन को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित कर एक ड्रोन शो दिखाया गया है, जिसमें लाइटनिंग और सैंटा क्लॉस की आकृतियां दिखाई गईं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे प्रयागराज में महाकुंभ का बताया जा रहा है.
एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मनीष कश्यप, जो अक्सर फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने के लिए जाना जाता है, ने कैप्शन दिया, "अद्भुत आलौकिक प्रयागराज महाकुंभ." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह वीडियो प्रयागराज में कुंभ मेले का नहीं, बल्कि अमेरिका के टेक्सास में ड्रोन कंपनी यूवीफाई के सहयोग से स्काई एलीमेंट्स द्वारा आयोजित एक ड्रोन शो का है.
सच्चाई कैसे पता चली?
सबसे पहले, वायरल वीडियो में ड्रोन की मदद से दिखाई गई सैंटा क्लॉस की आकृतियां कुंभ मेला के संदर्भ में संदेहास्पद लगीं, क्योंकि कुंभ हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व है. वहीं, दूरदर्शन नेशनल (आर्काइव यहां) और महाकुंभ 2025 (आर्काइव यहां) के एक्स अकाउंट से शेयर की गई प्रयागराज के संगम तट पर हुए ड्रोन शो में 'ओम' और 'भगवान शंकर' की आकृतियां प्रदर्शित की गई थीं.
इसके बाद, वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर हमें ‘स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही वीडियो (आर्काइव यहां) मिला, जिसे दिसंबर 6, 2024 को “5,000 ड्रोन सैंटा” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था.
यह वीडियो 'स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शोज़' के यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो (आर्काइव यहां) के रूप में अपलोड किया गया है.
इसी चैनल पर दिसंबर 12 और 22, 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में भी ऐसे ही दृश्य देखने को मिले. दिसंबर 12 को अपलोड किए गए वीडियो (आर्काइव यहां) में जानकारी दी गई कि स्काई एलिमेंट्स ने यूवीफाई के सहयोग से अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया, जिसमें छुट्टियों की भावना को दर्शाने वाले दृश्य - एक सुंदर थैंक्सगिविंग टर्की, एक विंटर वंडरलैंड और जिंजरब्रेड विलेज (जो अब गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार आधिकारिक तौर पर सबसे बड़ा है) दिखाए गए.

इस ड्रोन शो के बारे में स्काई एलिमेंट्स की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है. साथ ही, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर भी इसका एक वीडियो मौजूद है.
इस बारे में हमें फॉक्स4 न्यूज़, टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स की न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें बताया गया है कि स्काई एलिमेंट्स ने क्रिसमस से पहले टेक्सास के मैन्सफील्ड में 5,000 ड्रोन उड़ा कर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस शो का आयोजन स्काई एलिमेंट्स और ड्रोन कंपनी यूवीफाई के सहयोग से किया गया था.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो जाता है कि प्रयागराज में महाकुंभ के ड्रोन शो का बताकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दरअसल अमेरिका के टेक्सास में क्रिसमस से पहले आयोजित एक ड्रोन शो का है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले Logically Facts पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

