Fire Broke In New Parliament: सेंट्रल दिल्ली में नए संसद भवन में शनिवार दोपहर मामूली आग लगने की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण के दौरान इमारत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कपड़े में आग लग गई. नए संसद भवन की बिल्डिंग में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग किस कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है. 


दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि यह मामूली आग थी और संसद परिसर के अंदर मौजूद दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया था. अधिकारियं ने बताया कि सोमवार को भी संसद भवन के नजदीक सेंट्रल विस्टा परियोजना में कार्यरत मजदूरों के लिए बनाए गए तीन अस्थायी आश्रयस्थल में भी आग लग गई थी.


दिल्ली में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. जिसके कारण आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को भी दिल्ली के करोल बाग स्थित साईकिल मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई थी. वहां पर आग को काबू करने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली. वहीं इस साल दिल्ली के मुडंका मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित एक फेक्ट्री में आग लगने से 27 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. 


इसे भी पढ़ेंः-


Pangong Lake में चीन के दूसरे पुल निर्माण की खबरों के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह का अरुणाचल दौरा, LAC के अग्रिम इलाकों का लेंगे जायजा