इन 10 सबसे बड़ी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल अब आप कभी नहीं कर पाएंगे
निनटेंडो एनटरटेनमेंट सिस्टम: एक और बड़ा गैजेट जिसे 2017 में NES क्लासिक कलेक्शन के रूप में खत्म कर दिया गया था. इस होम वीडियो गेम कंसोल को लेकर कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि अचनाक बंद होने से हमें पता है कि यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. लेकिन यूजर्स इसके लिए ऑउटलेट स्टोर्स जा सकते हैं. हमने कई चीजों को नजदीक से देखा और हमें लगता है कि इस डिवाइस को बंद करने का ये सही समय था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाइक्रोसॉफ्ट काइनेक्ट: मोशन सेंसिंग एक्सेसरी का इस्तेमाल एक्सबॉक्स 360 और एक्सबॉक्स वन गेमिंग कॉंसोल्स के लिए किया जाता है. इस डिवाइस की शुरूआत 2010 में हुई थी तो वहीं 2011 में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला कंज्यूमर डिवाइस बन गया था. यहां तक की इस डिवाइस का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
एपल आईपॉड शफल और आईपैड नैनो: इस साल एपल शायद अपने पुराने डिवाइस आईपैड नैनो और आईपॉड शफल के बारे में सोचे. आईपॉड के दोनों वेरिएशन्स एपल के आईकॉनिक एमपी3 प्लेयर थे. दोनों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वहीं दोनों को पिछले 2 सालों से अपडेट नहीं किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव म्यूजिक: माइक्रोसॉफ्ट की सूची में ये तीसरा है जिसे कंपनी ने 31 दिसंबर 2017 को पूरी तरह से खत्म कर दिया. आपको बता दें कि लोगों के जरिए खरीदा गया म्यूजिक काम जरूर करेगा लेकिन ये एप न तो चलेगा और न ही आप इसपर कोई गाना सुन पाएंगे.
गूगल टैंगो: इसी साल गूगल ने इस बात का ऐलान किया कि वो टैंगो को पूरी तरह से खत्म करने जा रहा है. ये एक सर्च जाएंट था. कंपनी के प्लान के तहत ये स्मार्टफोन कैमरा को दोबारा बनाता था. गूगल टैंगो की मदद से ये डेवलपर को ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ट एप्स को बनाने में मदद करता था.
जीटॉक: इस साल जीटॉक और जीचैट को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया. इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 2005 में शुरूआत की थी. जी टॉक को रिप्लेस किया गूगल हैंगआउट ने. गूगल हैंगआउट की शुरूआत 2013 में की गई थी
गूगल क्रोम एप्स: गूगल ने इस साल इस सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया. कंपनी ने ईमेल के जरिए ये कहा कि इंस्टॉल्ड एप्स काम करेंगे लेकिन 2018 के पहले क्वार्टर के बाद इसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.
AIM, मैसेजिंग एप: AOL का मैसेजिंग सर्विस AIM को इसी महीने बंद कर दिया गया. लगातार 20 सालों तक चलने के बाद इसको इसी साल बंद किया गया. कंपनी ने इस बात का ऐलान एक बयान में किया था.
3डी टीवी: 3डी टेक्नॉलजी को दुनिया के सबसे हॉटेस्ट टेक्नॉलजी की सूची में गिना जाता था. 2017 में टीवी के कई ब्रैंड्स जैसे एलजी, सोनी ने इसका काफी इस्तेमाल किया. लेकिन सैमसंग जैसी कंपनी ने 2016 में इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया.
विंडोज फोन: माइक्रोसॉफ्ट ने अधिकारिक तौर पर इस साल इस बात का ऐलान कर दिया कि विंडोज फोन पूरी तरह से खत्म हो चुका है. एक ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया गया कि अब माइक्रोसॉफ्ट के नए फीचर्स और हार्डवेयर उपलब्ध नहीं हैं.
जिंदगी की तरह गैजेट की दुनिया में भी कई स्मार्टफोन, टेक्नॉलजी आती हैं और जाती हैं. हाल ही में हमने कई ऐसे टेक्नॉलजी देखें जो कई बार ऊपर चढ़े लेकिन उतनी जल्दी नीचे भी आए. तो वहीं कई ऐसे निकले जो हमेशा के लिए हमारी जिंदगी से जुड़ गए. तो चलिए नजर डालते हैं उन 10 सबसे बड़ी टेक्नॉलजी पर जिनको शायद अब आप कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -