10 स्मार्टफोन जिनकी कीमत में की गई 25,000 रुपये की कटौती
वीवो Y83, 1000 रुपये की कटौती, फोन को अब 13,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. फोन में 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस: पिछले साल सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 प्लस लॉन्च किया था. लेकिन डिवाइस की कीमत में कटौती हुई है. फोन को 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन फोन की कीमत 25,000 रुपये की कटौती की गई है जहां अब फोन की कीमत 39,900 रुपये हो गई है. फोन में 6.2 इंच का क्वाडHD+ इंफिनिटी डिस्प्ले है. फोन में एग्जिनॉस सीरीज 9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन 2 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे के साथ आता है.
एपल आईफोन X: एपल के इस सबसे शानदार स्मार्टफोन मॉडल की कीमत में कटौती हुई है. 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 95,390 रुपये है जिसे अब 91,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जो वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 108,930 रुपये थी जिसे अब 106,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. हैंडसेट में 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले है डो आईओएस 11 पर काम करता है.
आईफोन 8: 8,000 रुपये की कटौती, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है तो वहीं 256 जीबी वेरिएंट को आप 74,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन में एपल का ए11 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है डो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
एपल आईफोन 8 प्लस: 15,000 रुपये की कटौती, इसके 64 जीबी वाले वेरिएंट को अब 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं तो वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट को 84,900 रुपये में. फोन में आईओएस 11 का इस्तेमाल किया गया है. वहीं ए11 बायोनिक चिपसेट भी है. फोन में डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मॉड्यूल. फोन वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है.
एपल आईफोन 7: 12 हजार रुपये की कटौती, फोन को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. यूजर्स को 32 जीबी वाला आईफोन प्लस अब सिर्फ 39,900 रुपये की कीमत पर मिल सकता है तो वहीं 128 जीबी वाला वेरिएंट 49,990 रुपये की कीमत पर. फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल के फेसटाइम कैमरे के साथ आता है.
एपल आईफोन 7 प्लस, 12,940 रुपये की कटौती, फोन के 32 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. आईफोन 7 प्लस को अब 59,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. पहला फोन है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
एपल आईफोन 6एस प्लस: 17,340 रुपये की कटौती, एपल आईफोन 6एस प्लस को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. 32 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 34,900 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये. स्मार्टफोन 3डी टच और 12 मेगापिक्सल के आईसाइट कैमरे के साथ आता है.
आईफोन 6एस, 13,000 रुपये की कटौती, आईफोन 6एस के 32 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत अब 29,900 रुपये हो गई है तो वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट कीकीमत 39,900 रुपये. आईफोन 6एस आईओएस 9 के साथ आता है. फोन में ए9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं? तो चलिए हम आपको ऐसी ही एक सूची से वाकिफ करवाते हैं. इस सूची में बजट स्मार्टफोन के अलावा फ्लैगशिप डिवाइस भी शामिल है. लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस, एपल आईफोन X और वीवो X21. तो ये हैं वो 10 स्मार्टफोन्स जिनको आप भारी कीमत की कटौती पर खरीद सकते हैं.
वीवो X21: 4000 रुपये की कटौती, वीवो का ये पहला ऐसा फोन है जो इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. स्मार्टफोन को इसी साल मई के महीने में लॉन्च किया गया था. कीमत थी 35,900 रुपये. अब कटौती के बाद फोन को 31,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 6 जीबी रैम और 6.28 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -