2017 में इन स्मार्टफोन का हम सभी को है बेसब्री से इंतजार!
सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन- सैमसंग 'एज डिस्प्ले टेक्नॉलजी' के इनोवेशन पर कुछ सालों से खासा ध्यान दे रही है. कंपनी की मंशा है की वो एक ऐसा फोन बनाए जिसकी स्क्रीन को अपनी मर्जी के हिसाब से मोड़ा जा सके. अब सैमसंग के फोल्डेबल फोन के बारे में अफवाह हैं कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट लैब में कुछ सालों से ऐसा फोन तैयार करने की जुगत में जुटी है, जिसे कंपनी Galaxy X के नाम से 2017 में लॉ़न्च करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग गैलेक्सी S8: सैमसंग को गैलेक्सी नोट7 से हुए नुकसान की भरपाई कंपनी का ये स्मार्टफोन कर सकता है. ये स्मार्टफोन फरवरी महीने में लॉन्च होगा. खबर है कि गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 2.5GHz या 2.3GHz प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 8 जीबी की रैम हो सकती है. ‘गैलेक्सी एस8’ में ‘बेजेल-लेस’ 4k का सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है.
साल 2016 के कौन- कौन स्मार्टफोन सबसे चर्चित रहे और किसने लोगों को खूब लुभाया ये तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो 2017 में लॉन्च होंगे और जिनका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है.
HTC 11- इस साल ये स्मार्टफोन अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है. मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 830, 12 मेगापिक्सल कैमरा होगा. ये फ्लैगशिप वॉटर रेसिस्टेंट होगा.
आईफोन8- साल 2017 में जिस स्मार्टफोन का सभी को बेसब्री से इंतजार है वह है एपल का आईफोन8. इस साल एपल अपनी 10वीं साल गिरह मनाएगा और खबरें हैं कि आने वाले एपल 8 में कंपनी कुछ बड़े फीचर्स जोड़ेगी. जिसमें OLED डिस्पले होगी. आपको बता दें कि OLED स्क्रीन LCD की तुलना में ज्यादा हल्की, पतली और फ्लैक्सिबल होगी.
LG G6- इस साल फरवरी में कंपनी अपना नया डिवाइस LG G6 लॉन्च कर सकेगी. खबर है कि एलजी के इस डिवाइस में नए तरह का आइरिस स्कैनर होगा. ये स्मार्टफोन फरवरी महीने में लॉन्च होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -