ये हैं टॉप-5 एप जो आपके स्मार्टफोन में जरुर होना चाहिए
आज के दौर में स्मार्टफोन लग्जरी नहीं बल्कि जरुरत है. हमारी जरुरत की हर संभव चीज हमारे स्मार्टफोन में बंद है. एंड्रॉयड हो या आईओएस इनके प्ले स्टोर से अनगिनत एप्लिकेशन हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो आपके काम के नहीं हैं और आपके डिवाइस की स्पेस लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एप्स के बारे में बताएंगे जो आपके स्मार्टफोन में जरुर होने चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNova Launcher: ये लॉन्चर एप आपके होम पेज का पूरी तरह बदल देता है. इसकी मदद से होम स्क्रन को कस्टमाइज किया जा सकता है और ये आपके एप आइकन की डिजाइन को भी बदल देता है. जिससे आपका डिवाइस बिलकुल नए इंटरफेज का अनुभव देता है.
Google Fit: फिट रहना लोगों का शौक भी है और जरुरत भी. प्ले स्टोर और एप स्टोर में कई सारे हेल्थ एप हैं लेकिन गूगल फिट इन सब में सबसे बेहतरीन है. ये आपकी दिनभर की एक्टिविटी जैसे चलना, दौड़ना और साइकिलिंग को ट्रैक करता है. और ये डेटा आप चेक कर सकते हैं.
Kindle app:अगर आप पढ़ने के शौकीन है तो किंडल एप सबसे अच्छा एप आपके लिए साबित हो सकता है. इसके लिए आपको किंडल रखने की जरुरत नहीं होगी. आप स्टोर्स से ये एप डाउनलोड करके 40 लाख से ज्यादा बुक और मैगजीन, न्यूज पेपर इस एप में पढ़ सकते हैं.
CamScanner:अगर आप स्टूडेंट हैं या ऑफिस वर्किंग है तो आपके लिए ये एप बहुत जरुरी है. ये बेहद आसान तरीके से आपके डॉक्यूमेंट को स्कैन करके एक फोल्डर में रखता है. और आप अपने डॉक्यूमेंट को अपनी जरुरत के फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं.
Monefy: अगर आप अपने खर्चे का हिसाब नहीं रख पाते तो आपके लिए ये बेस्ट एप है. Monefy में आपको बस खर्च किया जाने वाला अमाउंट लिखना होगा और ये आपके सभी खर्चे का हिसाब रखेगा. अगर आप शॉपिंग करते हैं या , कैब लेते हैं तो ट्रांजैक्शन अमाउंट डालें और बस ये एप अपना काम करेगा. अनाउंट की एंट्री के अलावा यूजर को कुछ भी नहीं करना होगा.
LastPass: LastPass एक पासवर्ड मैनेजर एप है. जो आपके पासवर्ड से जुड़ी जानकारी को एक वॉलेट में सुरक्षित रखता है. साथ ही ये आपके ब्राउजर में पासवर्ड को ऑटोमैटिकली ले लेता है और साथ ही नया और सिक्योर पासवर्ड जेनरेट करने में यूजर की मदद करता है. आपके LastPass में भी एक पासवर्ड होगा जो मास्टर पासवर्ड होगा और सभी पासवर्ड्स को प्रोटेक्ट करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -