Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने इन 7 कंपनियों में लगाए हैं इतने हजार करोड़ रुपये
पिछले 2 सालों में अगर किसी एक कंपनी ने टेलीकॉम इंडस्ट्री पर राज किया है तो वो है मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो. रिलायंस जियो ने इस बात का खुले तौर पर एलान कर दिया है कि टेलीकॉम सेक्टर में उसके अलावा और कोई नहीं. इसका पूरा श्रेय कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को जाता है. रिलायंस लगातार कंपनियों में अपना शेयर इंवेस्ट कर रही है जो इंट्रेस्ट डेटा के साथ है. तो चलिए नजर डालते हैं उन 7 कंपनियों पर जिनमें मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए करोड़ों के शेयर इंवेस्ट किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए Saavn में 670 करोड़ रुपये का शेयर.
जियोफोन के लिए KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम में 46 करोड़ रुपये यानी की 16 प्रतिशत का शेयर.
डेन में 66 प्रतिशत का स्टेक यानी की 2,290 करोड़ रुपये: जियो गीगाफाइबर के लिए हाल ही में रिलायंस जियो ने डेन केबल में 2,290 करोड़ रुपये का स्टेक लगाया है जो गीगाफाइबर के ऑपरेशन को बूस्ट करेगा.
हैथवे में 51.3 प्रतिशत का शेयर यानी की 2,940 करोड़ रुपये: हैथवे की मदद से जियो और अपने ज्यादातर यूजर्स तक पहुंचने में मदद मिलेगा.
ऑनलाइ एजुकेशन, लर्निंग के लिए Embibe में 73 प्रतिशत का शेयर.
Radisys में 510 करोड़ रुपये: IoT और 5G ऑपरेशन के लिए अमेरिकी आधारित कंपनी में शेयर
बालाजी टेलीफिल्म्स में 413 करोड़ रुपये यानी की 25 प्रतिशत का शेयर: जियो सिनेमा और जियो टीवी यानी की कंटेंट के लिए ये कदम उठाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -