साल 2018 में लॉन्च किए गए इन 9 स्मार्टफोन में दिए गए हैं दुनिया के ऐसे पहले फीचर्स जिनसे आप अनजान हैं
साल 2018 में हमने कई स्मार्टफोन्स को बड़े लेवल पर लॉन्च होते हुए देखा. इसमें कई स्मार्टफोन्स ऐसे थे जिन्होंने फ्लगैशिप की परिभाषा ही बदल कर रख दी. इन स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर दिए गए जो सबसे पहले किसी स्मार्टफोन में देखे गए. जैसे वीवो नेक्स दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पॉप अप कैमरे के साथ आता है. तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही 8 और स्मार्टफोन्स पर जो इस साल कुछ ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए जो दुनिया में सबसे पहले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHTC एक्सोडस: दुनिया का पहला ब्लॉकचेन फोन: HTC ने इस सास अपना पहला ब्लॉकचैन पावर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करके सभी को चौंका दिया. स्मार्टफोन मशहूर डिजिटल करेंसी को सपोर्ट करता है जैसे बिटक्वाइन, एथीरेनियम और दूसरी
Energizer पॉवर मैक्स P16K प्रो: 16,000mAH की बैटरी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन: Energizer पॉवर मैक्स P16K प्रो को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था. बात दें कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 16000mAh की बैटरी के साथ आता है. कुछ और अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन 5.99 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी25, 6 जीबी रै, 128 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज, 16+ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13+ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
आसुस ROG फोन: 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पहला एमोलेड स्क्रीन:आसुस ने हाल ही में ROG फोन को लॉन्च किया. बता दें कि ये सिर्फ एक गेमिंग स्मार्टफोन ही नहीं है लेकिन दुनिया का पहला ऐसा एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन भी है जिसमें 90Hz का रिफ्रेस रेट है. फोन में डुअल चार्जिंग पोर्ट्स भी हैं. कुछ और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का कैमरा, ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845, 8 जीबी रैम और 4000mAh की बैटरी दी गई है.
नोकिया 8 सिरोको: नोकिया 8 सिरोको पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 835 प्रोसेसर पर काम करता है:नोकिया 8 सिरोको एक बहुत पॉवरफुल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, 5.5 इंच का pOLED QHD डिस्प्ले, 12+13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 6 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 128 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज के साथ फोन में 3260mAh की बैटरी दी गई है
सैमसंग गैलेक्सी एस9+: इस स्मार्टफोन में वेरिएबल अपर्चर और डुअल OIS5 का इस्तेमाल किया गया है: सैमसंग गैलेक्सी एस9+ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो वेरिएबल अपर्चर और रियर कैमरा में ओआईएस की सुविधा के साथ आता है. फोन में के पीछे 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा. वहीं कुछ और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में एक्जिनॉस 9810 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 64 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज और 3500mAh की बैटरी दी गई है.
वीवो नेक्स: पहला ऑल स्क्रीन स्मार्टफोन जो पॉप कैमरे के साथ आता है: वीवो नेक्स दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पॉप अप कैमरा और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन में 6.59 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेर, 8 जीबी रैम और 4000mAh की बैटरी दी गई है.
हुवावे पी20 प्रो: पहला स्मार्टफोन जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ: ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो तीन रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है, फोन में 40 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. कुछ और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, ऑक्टा कोर किरीन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4000mAh की बैटरी दी गई है.
वीवो X20 प्लस UD: इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट वाला पहला स्मार्टफोन : वीवो X20 प्ल्स UD दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फर्म ने ऐसे टेक्नॉलजी को और भी कई हैंडसेट्स के साथ जोड़ा है. इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में 6.43 इंच का एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले है, क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 SoC का प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम, 12 +5 मेगापिक्सल का कैमरा, 128 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज और 3900mAh की बैटरी दी गई है.
सिल्कुल फोन: पहला स्मार्टफोन जो बिल्ट इन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के साथ आता है: सिल्कुर एक ब्राजीलीयन फर्म है जो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी वॉलटे सिल्कुरफोन दिया गया है. ये स्मार्टफोन ग्रेनाइटफोन का अगला वर्जन है जो हैक प्रूफ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -