9 तरीके जो बताते हैं कि कैसे सबसे पॉपुलर ब्राउजर 'Google Chrome' अब आपके लिए बदल रहा है
टैब्स और शॉर्टकट का कस्टमाइजेशन: कई लोग जिस वेबसाइट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसका एक शॉर्टकट लिंक बना देते हैं. लेकिन अब इस चीज को एक इमेज की मदद से भी किया जा सकता है. जहां आपको सिर्फ इमेज पर भी क्लिक करना होगा और आपका लिंक खुल जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगूगल ड्राइव में सर्च ऑप्शन: जो लोग गूल ड्राइव का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वो अब इस ड्राइव की मदद से सर्च भी कर पाएंगे: टैब्स को सर्च करना अब और आसान: यूजर्स एक साथ कई सारे टैब्स खोलकर रखते हैं तो वहीं आप ये भी भूल जाते हैं कि वो पहले से ही खुले होते. अब क्रोम आपको बताएगा कि ये लिंक ओपन है या बंद.
नए लुक वाले टैब्स: अब क्रोम खोलते ही आपको टैब नए लुक में मिलेंगे जहां टैब के कॉर्नर को थोड़ा कर्व्ड कर दिया गया है. तो वहीं दूसरे टैब्स को थोड़ा फेड कर दिया गया है. इस फीचर की मदद से अब आप कई सारी वेबसाइट्स को एक साथ खोलने पर आसानी से पहचान सकेंगे.
ऑटो- फिल फीचर: जब आप किसी वेबसाइट पर अपनी डिटेल डालते हैं जो आप पहले भी डाल चुके हैं तो गूगल इस चीज को आपके लिए और आसान बनाता है. जिससे आपका समय और बचे और आप उस सर्च या कंटेंट को जल्द से जल्द ढूंढ सके.
एडवांस बिल्ट इन पासवर्ड मैनेजर: इससे पहले आपको ये फीचर एपल ब्राउजर सफारी में देखने को मिलता था लेकिन अब आपको ये फीचर क्रोम में भी मिलेगा. इसकी वजह से आप सुरक्षित तरीके से पासवर्ड को सेफ कर सकते हैं.
फास्ट और सिम्पल सर्च ऑप्शन: नए क्रोम में लोगों के पास कंटेट सर्च करने के लिए ज्यादा स्पीड मिल रही है. तो वहीं मेन्यू, यूआरएल और एड्रेस बार को और फास्ट बना दिया गया है.
सर्च बार हुआ और तेज: ओमनी बॉक्स को गूगल का सर्च बार कहा जाता है. ये अब और स्मार्ट और तेज हो गया है.
गूगल क्रोम ब्राउजर इतना मशहूर है कि उसे टक्कर देने के लिए उसके आसपास फिलहाल कोई दूसरा ब्राउजर नहीं है. दुनिया में तकरीबन 60 प्रतिशत ब्राउजिंग क्रोम पर की जाती है. तो नए फीचर्स के साथ यूजर्स भी इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर इस बार क्रोम कौन से नए फीचर्स लेकर आया है. अपनी 10वीं सालगिरह के तौर पर क्रोम ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं. तो चलिए उन्हीं फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -