बढ़ गई है मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, यहां है पूरी जानकारी
याद रहे इस ओटीपी के जरिए उन्हीं नंबर को वैरिफाई किया जा सकता है जो आपके आधार के डेटा बेस में पहले से उपलब्ध हों. अगर आपको ऐसा नंबर वैरिफाई कराना है जिसकी जानकारी आधार कार्ड में नहीं दी गई है तो उसके लिए आपको नजदीकी अपने सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर जाना होगा. आप अपना आधार कार्ड लेकर स्टोर पर जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को पेज पर नजर आ रहे ओटीपी सेगमेंट में भरें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज आएगा और रि-वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यहां आपको अपना आधार नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड (दिया गया होगा) डालना होगा. इन डिटेल को भरें और 'Get one time password' पर क्लिक करें.
इससे पहले सरकार ने बैंको खातों और पैन से आधार जोड़ने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी थी. लेकिन मोबाइल नंबर और आधार लिंक करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी ही रखी गई थी. लेकिन अब ये डेडलाइन भी बदल दी गई है.
अगर आपने अब मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप अब थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2016 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है.
इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से एक होगा Verify Email/Mobile Number, इस पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आप दूसरे वेब पेज पर पहुंच जाएंगे.
अपना नंबर आधार के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कैसे कराएं ये हम आपको आगे बता रहे हैं.
मोबाइल नंबर-आधार लिंकः 1 दिसंबर से यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया आसान हो गई है. अब आप वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए आधार वैरिफिकेशन कर सकेंगे. आगे जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -