जानें JioPhone को लेकर टेलीकॉम कंपनियों का क्या है प्लान?
लावाः घरेलू कंपनी लावा पहले ही स्प्रेडटर्म के चिपसेट पर आधारित 4G फीचर फोन बाजार में उतार चुकी है. कपंनी और मीडियाटेक के चिपसेट पर आधारित 4G फीचर फोन इस महीने के अंत तक उतारने की योजना है जिसकी कीमत 1,999 रुपये होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटेक्स 4G फीचरफोनः इंटेक्स ने अपना पहला 4G-VoLTE टर्बो+ 4G लॉन्च किया. ये फीचर फोन इंटेक्स की नवरत्न सीरीज का हिस्सा है. इसकी कीमत 1500 रुपये होगी. इंटेक्स टर्बो+ 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QVGA डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. टर्बो+ 4G फायरफॉक्स को KaiOS सॉफ्टवेयर पर काम करते है.
आपको बता दें कि रिलायंस ने सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने मोस्ट अवेटेड जियो फीचर फोन Jio Phone लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा.
एयरटेलः एयरटेल के सीईओ गापाल विट्ठल ने बताया है कि देश एयरटेल फोन मैनुफैक्चरिंग में दिलचस्पी नहीं रखती है. बल्कि कंपनी की योजना है कि वह 4G फीचर फोन मैनुफैक्चर्स के साथ मिल कर सस्ते फोन पर सस्ते और अच्छे बंडल प्लान ऑफर करेंगे.
इसके हैंडसेट की कीमत 2500 रुपये होगी. कंपनी ने साफ किया है कि आने वाला फोन सब्सिडी के साथ नहीं होगा. आइडिया ने फोन मेकर कंपनी के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है.
आईडिया-वोडाफोनः आइडिया सेल्यूलर ने भी फोन मेकर कंपनी के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है. कंपनी हैंडसेट की लागत कम करने पर काम कर रही है.
रिलायंस जियो के 4G-VoLTE फीचर फोन लॉन्च करने के बाद बाजार में मची उथल-पुथल के बीच कई मोबाइल कंपनियां इस साल के अंत तक सस्ते 4G फीचर फोन बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं. साथ ही इंटेक्स ने अपने 4G फीचर फोन का ऐलान भी कर दिया है.
चिपसेट बनाने वाली कंपनी स्प्रेडटर्म कम्युनिकेशंस के प्रमुख नीरज शर्मा ने कहा, ''हम 4-5 कंपनियों के साथ बातचीत के दौर में है जो फोन पेश (स्प्रेडटर्म के चिपसेट पर) करने की योजना पर काम कर रही हैं. हमें उम्मीद है कि वह 2017 की चौथी तिमाही में अपना फोन बाजार में उतारेंगी.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -