एयरटेल का नया ऑफर, दे रहा है फ्री 60GB 4G डेटा
आपको बता दें कि एयरटेल के कैरी फॉरवर्ड ऑफर में पोस्टपेड कस्टमर्स महीने का अनयूज्ड डेटा अगले महीने के लिए बचा सकते हैं. इस तरह एक यूजर के अकाउंट में 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसे अपने फोन में इंस्टॉल करें. इसे डाउनलोड करने का बाद अगले 24 घंटे में आपके अकाउंट में फ्री डेटा आ जाएगा.
कैसे पाएं ऑफरः MyAirtel एप खोलें यहां आपको क्लेम फ्री डेटा लिखा हुआ बैनर नजर आएगा. इस बैनर पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर आने वाले निर्देश को फॉलो करें. यहां आपको airtel TV का APK वर्जन स्टॉल करने का ऑप्शन नजर आएगा.
अगर आपके पास MyAirtel नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस फ्री ऑफर में अगले 6 महीन तक यूजर को हर महीने 10 जीबी डेटा के हिसाब से डेटा मिलेगा. इस तरह कुल 60 जीबी डेटा मिलेगा. ये ऑफर एयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही होगा जो MyAirtel एप का इस्तेमाल कर रहे हों.
इस ऑफर का खास मकसद Airtel TV के इंस्टाल को बढ़ाना है, इस ऑफर के पाने के लिए कस्टमर्स को अपने स्मार्टफोन में Airtel TV एप डाउनलोड करना होगा. इस एप को डाउनलोड करने को के बाद यूजर को फ्री डेटा बेनेफिट अगले 24 घंटे में मिल जाएगा.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मानसून ऑफर अब खत्म होने को है. अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नया फ्री डेटा ऑफर शुरु कर रही है. इस नए ऑफर में कंपनी अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 60 जीबी डेटा फ्री दे रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -