Airtel लाया हर 2 जीबी डेटा वाला प्लान, 349 रु. में मिलेगा 56 जीबी डेटा
वहीं 509 रुपये के प्लान में 49 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा औऱ अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जियो की बात करें तो रिलायंस जियो के 309 रुपये के प्लान में 49 दिनों तक 49 जीबी डेटा और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल मिलेगी.
अब इसमें कंपनी 3 जीबी डेटा हर दिन और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल दे रही है. इस तरह एयरटेल ग्राहक इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा पाएंगे.
इसके अलावा एयरटेल ने अपने 549 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज किया है. पहले इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल मिलती थी.
लेकिन जियो से मिल रहे कंपटिशन को देखते हुए एयरटेल ने इस प्लान को फिर रिवाइज किया है. अब इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. अब इस प्लान में 56 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में पहले 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती थी इसके साथ ही 100 मैसेज दिए जाते हैं. नवंबर महीने में एयरटेल ने इस प्लान को रिवाइज किया और इसमें 1.5 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉल -मैसेज में अपग्रेड कर दिया था.
एयरटेल और जियो के बीच चल रही डेटा वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जियो को टक्कर देते हुए अब एयरटेल ने अपने 349 और 549 रुपये के प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी है. अब इन प्लान में 500एमबी ज्यादा डेटा मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -