वहीं जियो के 448 रुपये के प्लान में हर दिन 84 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाती है.
जियो के 198 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक 1.5 जीबी डेटा औऱ अनलिमिटेड कॉल और मैसेज ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्लान रिवाइज किए थे जिसके जवाब में एयरटेल ने भी डेटा बढ़ा दिया है.
₹509 प्लानः इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलता रहेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान में कंपनी पहले 1 जीबी डेटा हर दिन दे रही थी जिसे बढ़ाया गया है. प्लान 90 दिन के लिए आता है.
₹448 प्लानः इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलता रहेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान में कंपनी पहले 1 जीबी डेटा हर दिन दे रही थी जिसे बढ़ाया गया है. प्लान 82 दिन के लिए आता है.
₹199 प्लानः इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलता रहेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान में कंपनी पहले 1 जीबी डेटा दे रही थी जिसे बढ़ाया गया है. प्लान 28 दिन के लिए आता है.
एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच सस्ता टैरिफ उतारने की होड़ मच गई है. रिलायंस के जवाब में एयरटेल ने 199 रुपये, 448 रुपये, और 509 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है. अब इन प्लान में हर दिन यूजर को 1.4 जीबी डेटा मिलेगा. आइए जानते हैं कि इन प्लान में एयरटेल यूजर को क्या-क्या मिलेगा.
सेल का आखिरी दिन! स्मार्ट बल्ब से लेकर ब्लूटूथ माउस तक सस्ते में मिल रहे Xiaomi, Syska के ये गैजेट्स
सस्ते में AC खरीदने का मौका, मिल रहा है आधे दाम पर, साथ में ये ऑफर्स
कूलर का सभी करते हैं इस्तेमाल, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं बिजली बिल कम करने का तरीका
40 हजार में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप, ये रही 2023 की टॉप लिस्ट
फ्रिज में नहीं बन रही कूलिंग? इलेक्ट्रीशियन को बुलाने से पहले ये 5 टिप्स आजमा लें... बच जाएंगे पैसे
यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन! रूस ने बता दिया क्या है दावे की सच्चाई
Pashupati Kumar Paras: क्या NDA से अलग होंगे पशुपति कुमार पारस? एक ऐलान से बिहार में सियासी भूचाल
Hera Pheri 3: एयरपोर्ट पर ‘बाबू भैया’ संग स्पॉट हुए ‘राजू’ और ‘श्याम’, तिगड़ी ने एकसाथ यूं दिए पोज
पिछले सीजन मिले करोड़ों, इस बार की नीलामी में रह सकते हैं अनसोल्ड; मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को लगेगा झटका
किस देश के टीचर्स माने जाते हैं सबसे अच्छे, इस लिस्ट में कहां आता है भारत?