Amazon, Flipkart, Paytm के फ्रीडम सेल पर बेस्ट डील्स पाने के लिए अपनाएं ये 10 तरीके
वहीं जिन लोगों को एमेजन पर जल्दी से सामान अपने घर पर मंगवाना है तो आप एमेजन प्राइम की मदद से मंगवा सकते हैं. इससे आप एमेजन प्राइम एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा उठा सकते हैं. प्राइम की मदद से आप डिलीवरी के दौरान पैसे बचा सकते हैं. वहीं अगर आप एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो एक साल के लिए आप 999 रुपये देकर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं तो वहीं 129 रुपये तक देकर आप इसे एक महीने के लिए ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप कंप्यूटर पर शॉपिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले एमेजन असिस्टेंट डाउनलोड करें. ये आपको बेस्ट डील्स देने में मदद करेगा. एमेजन असिस्टेंट यूजर्स को हर ब्राउजर पर मिल जाएगा.
डील्स लाइव होने से पहले एक बार वेबसाइट को जरूर चेक कर लें जिससे इस बात का पता लग जाए की आनेवाले समय में डील्स आपके काम की हैं या नहीं.
coupondunia.in. इस बेबासइट को आप सेल के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको कई तरह के डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकते हैं. एमेजन के पास अपना ही अलग कूपन है.
इसलिए डील्स का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने शॉपिंग कार्ट को भरना शुरू करें और फिर बाद में सेल के शुरू होते ही खरीद लें.
सेल के दौरान यूजर्स को हर घंटे फ्लैश सेल की भी सुविधा मिलेगी. वहीं एमेजन अपने यूजर्स को हर दिन लाइटनिंग डील्स देगा. जबकि फ्लिकार्ट के पास प्राइज क्रैश और रश ऑर के नाम से डील होगी.
हमेशा अपने डिलीवरी एड्रेस को अपडेट करके रखें. इसकी मदद से आपको प्राइज क्रैश और लाइटनिंग डील्स में मदद मिल सकती है.
डील्स को अगर जल्दी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स को फास्टर चेकआउट के लिए पहले से ही सेव करके रखें. इसकी मदद से आप फ्लैश डील्स के दौरान अपना समय बचा पाएंगे. वहीं अगर आपको अपने कार्ड को लेकर असुरक्षित महसूस हो रहा है तो आप कभी भी अपने कार्ड को डिलीट कर सकते हैं.
सबसे पहली चीज जो एक यूजर को करनी होगी वो ये है कि एमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम के एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. कई यूजर्स डेस्कटॉप की मदद से भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं लेकिन कई ई टेलर्स अपनी बेहतरीन डील्स सिर्फ एप यूजर्स को ही देते हैं. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन एप्स पर खरीददारी करना सबसे सुरक्षित होता है. जबकि डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर सेल नोटिफिकेश को ट्रैक करना और आसान होता है.
सेल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. देश के बड़े ई- टेलर्स एमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम इस स्वतंत्रता दिवस पर फ्रीडम सेल लेकर आ रहे हैं. एमेजन जहां अपने फ्रीडम सेल का आयोजन 9 से 12 अगस्त के लिए कर रहा है तो वहीं पेटीएम भी अपने फ्रीडम कैशबैक सेल का आयोजन 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक कर रहा है. जबकि फ्लिपकार्ट की अगर बात करें तो बिग फ्रीडम सेल की शुरूआत 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक हो रही है. सेल में यूजर्स को कई डील्स, कैशबैक. डिस्काउंट्स और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको 10 ऐसे तरीके बताते हैं जिनको अपनाकर आप इन तीनों फ्रीडम सेल का फायदा उठा सकते हैं और अपने लिए बेस्ट डील्स पा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -