ऐसे Apps जो आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह देंगें !
आजकल हर हाथ में स्मार्टफोन नजर आता है. लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसे सही मायने में स्मार्ट बनाइए. एंड्रॉयड के यूजर्स के लिए प्ले स्टोर्स पर 20 लाख से ज्यादा एप के ऑप्शन हैं. आज हाम आपको ऐसे ही एप्लिकेशन के बारे में बताएंगे जो आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह बदल कर रख देंगें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNova Launcher आपको स्मार्टफोन को अपनी सुविधा के अनुसार कस्टमाइज करने का विकल्प देता है.
कई बार आपको डिफॉल्ट सीटिंग्स की वजह से अपने लिंक्स ओपन करने में परेशानी होती है. Better Open With एप से आपको इस बात को जानने में मदद मिलती है कि आपके लिंक किस एप में बेहतर ओपन हो सकता है.
Universal Copy एप के जरिए किसी भी एप से कुछ भी बड़ी ही आसानी से कॉपी कर सकते हैं.
MightyText के जरिए आप अपने स्मार्टफोन के टेक्सट मैसेज कंम्प्यूटर के साथ Sync कर सकते हैं. फिर आप किसी भी समय बड़ी स्क्रीम पर मैसेज पढ़ने का मजा ले सकते हैं.
स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन कई बार फोन को चलाने में मुश्किल भी बनने लगती है. ऐसे में आप Pie Control एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. Pie Control की मदद से pie शेप का कंट्रोल पैनल मिल जाता है जिस पर आप अपनी अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप के Icon लगा सकते हैं.
नोटीफीकेशन बार स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बहुत हेल्पफुल साबित होता है. Notify एप की मदद से आप अपने नोटीफीकेशन बार को और ज्यादा हेल्पफुल बना सकते है. Notify एप से आपको नोटीफीकेशन बार में ही वॉयस नोट्स और रिमाइंडर जैसे फंक्शन मिल जाते हैं जो आपके इम्पोर्टेन्ट काम के लिए हेल्प करते हैं.
स्मार्टफोन में मिलने वाले विडगेट्स वैसे तो शानदार काम करते हैं, लेकिन उनके काम करने की अपनी सीमा भी है. विडगेट्स को सिर्फ होमस्क्रीन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में flippr एप की मदद से आप से विडगेट्स का इस्तेमाल किसी भी एप पर कर सकते हैं. flippr से स्क्रीन पर एक बबल आ जाता है जिस पर क्लिक करके आप विडगेट्स का एक्सेस कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में यूजर्स को सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करते हैं. फेसबुक, ट्विटर पर स्टेटस या ट्विट के साथ लिंक अटैच होते हैं. स्मार्टफोन में एक वक्त में एप में एक ही काम किया जा सकता है. ये लिंक्स बैकराउंड में ओपन नहीं होते. Flynx ऐसी एप है जो आपको इस समस्या से निजात दिलाती है. Flynx एप के जरिए आप सोशल मीडिया के लिंक्स को बैकराउंड में ओपन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -