Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर Apple Vs TRAI की लड़ाई जारी रही तो आपका iPhone हो जाएगा बेकार, जानें पूरी वजह
एंड्रॉयड यूजर्स को इस एप से फायदा या घाटा? DND 2.0 पहले से ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और यूजर्स को इस एप को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ये पहले से ही नए मानदण्डों का पालन कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्राई को लेकर एपल जा सकता है कोर्ट: ट्राई की इस कदम को लेकर एपल कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है.
एंड्रॉयड फोन पर ट्राई का एप DND 2.0 है उपलब्ध: ट्राई के इस नए एप की मदद से यूजर्स कमर्शियल कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हैं. ये एप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है.
स्पैम कॉल से लड़ने के लिए ट्राई का नया नियम: ट्राई अपना नया नियम कमर्शियल कॉल और मैसेज को डायरेक्ट रिपोर्ट करने के लिए लाया है.
एपल ने ट्राई को अपना नया एप DND 2.0 को एप स्टोर पर रिलीज करने की इजाजत नहीं दी है.
अगर आप एपल आईफोन यूजर हैं तो जल्द ही आपको टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से डी एक्टिवेशन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी की ट्राई के कुछ नियमों को एपल ने मानने से इंकार कर दिया है. नया नियम रेगुलेशन कमर्शियल कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पाने के लिए है जिसे सभी को फॉलो करना है. तो ये रहें वो 10 चीजें जो आपको बताएंगी की ट्राई के नए नियम से दोनों के बीच क्यों बढ़ रहा है तकरार और आनेवाले समय में कैसे वोडाफोन, एयरटेल और दूसरी टेलीकॉम कंपनियां आईफोन यूजर्स को अपनी सर्विस देना बंद कर देंगी.
अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा: अगर ऐसा होता है तो आईफोन और एपल वॉच यूजर्स को मोबाइल नबंर डी एक्टिवेट हो जाएंगे. सीधे शब्दों में कहें तो आईफोन यूजर्स को मोबाइल कनेक्टिविटी से हमेशा के लिए कट कर दिया जाएगा.
ऐसा क्यो: एपल किसी भी थर्ड पार्टी एप को कॉल और एसएमएस को एक्सेस करने की सुविधा नहीं देता.
स्पैम कॉल और मैसेज से लड़ने के लिए एपल क्या कर रहा है: अपकमिंग आईओएस 12 में एपल ने एक फीचर को शामिल किया है जो ऐसे कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट करेगा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार अपना एप लॉन्च करना चाहती है.
ट्राई चाहता है कि एपल ऐसा करे लेकिन एपल इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा है और यही मुद्दा है जो पिछले 1 साल से दोनों के बीच फंसा हुआ है. हालांकि गूगल ने इसके लिए ट्राई को परमिशन दे दिया है. इसको लेकर ट्राई ने कहा है कि अगर कोई भी इस नियम का पालन नहीं करता है तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.
इस कदम से एपल की सेल पर पड़ रहा है असर: अपने आईओएस एप स्टोर पर एपल ने DND 2.0 को इजाजत देने से इंकार कर दिया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कदम की वजह से एपल की सेल पर असर पड़ सकता है. जिससे देश में फोन की बिक्री में कमी आ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -