अगस्त में जियो को छोड़ सभी कंपनियों की इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में कमी
इस साल अगर रिलायंस जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड पर गौर करें तो जून महीने में ये स्पीड 18.65 Mbps, मई महीने में 18.81 Mbps, अप्रैल महीने में 19.12 Mbps, मार्च महीने में 18.49 Mbps, फरवरी महीने में 16.49 Mbps औऱ जनवरी महीने में 17.43 Mbps रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश भर के मोबाइल डेटा यूजर्स के लिए अगस्त का महीना काफी निराश करने वाला रहा. मोबाइल डेटा स्पीड में रिलायंस जियो को छोड़कर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की स्पीड में कमी आई है, यहां तक कि जियो की स्पीड में भी काफी मामूली तेजी ही देखी गई है.
मई महीने में वोडाफोन ने सबसे अधिक डाउनलोड स्पीड 13.71 Mbps दी थी. इसके बाद से ये नंबर घटता जा रहा है.
वोडाफोन की बात करें तो इसकी स्पीड में भी जुलाई के मुकाबले काफी कमी आई है. जुलाई महीने में वोडाफोन अपने यूजर्स को एवरेज डाउनलोड 9 Mbps ही दे सका जो जुलाई महीने में 9.59 Mbpsथी.
हालांकि 18.43Mbps डेटा स्पीड होने के बावजूद रिलायंस जियो टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई स्पीड टेस्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर है. ये इस साल लागातार 8वां मौका है जब जियो ने इस रैंकिंग में बाजी मारी है.
ट्राई के स्पीड टेस्ट के मुताबिक आईडिया की एवरेज डाउनलोड स्पीड अगस्त महीने में 8.75 Mbps रही जो जुलाई महीने में 8.89 Mbps थी. यहां भी डेटा स्पीड में कमी नजर आ रही है.
अगस्त महीने में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में जुलाई महीने के मुकाबले कमी आई है. अगस्त महीने में भारती एयरटेल की स्पीड घटकर 8.55 Mbps हो गई जो जुलाई महीने में 9.28 Mbps थी.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में रिलायंस जियो की इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 18.43Mbps रही जो जुलाई महीने में 18.37Mbps थी. यहां गौर करने वाली बात है कि अगस्त महीने में जियो की स्पीड में महज .6Mbps की तेजी दर्ज की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -