जानिए- सभी कंपनियों के ₹200 से सस्ते डेटा और अनलिमिटेड कॉल प्लान
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आए-दिन नए प्लान लेकर आ रही हैं. ऐसे में कभी-कभी कई ऐसे प्लान होते हैं जिनकी जानकारी यूजर्स तक नहीं पहुंच पाती. आज हम आपको एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और एयरसेल के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो लगभग एक कीमत के हैं. 200 रुपये से सस्ते इन प्लान्स में आपको क्या कुछ मिलेगा यहां जानिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरसेल ₹199 प्लानः कंपनी ने 199 रुपये का प्लान उतारा है जिसमें कस्टमर को 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल मिलेगी. यहां खास बात ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
वोडाफोन ₹199 प्लानः 199 रुपये के इस प्लान में वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. कॉल के लिए प्लान में कुछ शर्तें दी गई हैं. एक दिन में 250 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल किया जा सकता है वहीं 1000 मिनट एक हफ्ते में कॉल की जा सकती है. अगर यूजर इस दी गई कॉलिंग लिमिट पार करता है तो उसे 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा.
वोडाफोन ₹177 प्लानः वोडाफोन ने 177 रुपये वाला टैरिफ प्लान उतारा है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें कस्टमर को 1 जीबी डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. हालांकि 177 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग रोमिंग नहीं मिलेगा. साथ ही ये प्लान नए वोडाफोन यूजर्स के लिए ही होगा.
आईडिया ₹179 प्लानःआइडिया अपने 179 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दे रहा है. यूजर इस 179 रुपये के रिचार्ज को आइडिया की वेबसाइट से और माय आइडिया एप से करेंगे तो आपको 1 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा. इस तरह आप इस प्लान में 2 जीबी और अनलिमिटेड कॉल पा सकेंगे. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए है.
एयरटेल ₹144 प्लानः एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 144 रुपये है जिसमें 2 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग मिलेगी. सामान्य तौर पर एयरटेल 144 रुपये के इस प्लान में 1 जीबी डेटा देता है. ये डेटा FUP लिमिट के साथ नहीं आता है. यानी आप चाहें तो इसे एक दिन में या 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉलिंग की बात करें तो इसमें एयरटेल-टू-एयरटेल 1000 मिनट मिलेंगे. जिसमें अधिकतम 250 मिनट एक दिन में इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये लिमिट खत्म होते ही 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -