15,000 रुपये की कीमत में ये हैं बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन
स्मार्टफोन खरीदने से पहले आम तौर पर यूजर जो कुछ चुनिंदा फीचर्स का खास ख्याल रखता है उनमें से एक है कैमरा. आजकल कस्टमर स्मार्टफोन में अच्छी से अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा स्मार्टफोन चाहता है और अगर ये कम कीमत में मिल जाए तो क्या कहना. आपकी इस जरुरत को देखते हुए हम आपको आज 15,000 रुपये की कीमत में बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीवो v3 इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो पैरानोमा, एचडीआर, नाइट, अल्ट्रा एचडी, मोशन ट्रैक मोड के साथ आता है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. 1.5GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है. इसकी मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. 2550mAh की बैटरी दी गई है. कीमत-14980 रुपये
Samsung Galaxy J7 Prime स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. गैलेक्सी J7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी बढ़ा सकते हैं. फोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है. कीमत -15490 रुपये
Redmi Note 4 में स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है. 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है. कीमत- 9,999 रुपए
Moto G5 में 5 इंच की स्क्रीन है, जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है. मोटो G5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कीमत-10,999 रुपये
Honor 6X में 5.5 इंच स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x1920, 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है. 3 जीबी रैम साथ ही 32 जीबी मैमोरी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल कैमरा 12MP+2MP दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 3 जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कीमत 10,999 रुपये
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -