Best Diwali Gift: ये हैं बाजार में मौजूद सबसे शानदार सेल्फी स्टिक!
आज कल लोगों में सेल्फी को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. फैमली डिनर हो, ट्रिप हो या कोई पार्टी हम सेल्फी लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. सेल्फी के इस क्रेज के साथ ही आजकल सेल्फी स्टिक का चलन भी काफी बढ़ गया है. आज हम आपके लिए बाजार में उपलब्ध कम बजट में मजबूत और अच्छी सेल्फी स्टिक के बारे में बता रहे हैं जो इस दिवाली आपके अपनों के लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDMG Selfie Stick ये सेल्फी स्टिक 360 डिग्री की पोजिशन में जा कर सेल्फी क्लिक कर सकती है. इस स्टिक की लंबाई 48.4 इंच है. ये डिवाइस ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. कीमत-750 रुपये डिवाइस- एंड्रॉयड/ iOS
ENRG Selfie Stick ENRG मोबाइल एक्सेसरीज के लिए जाना-माना नाम है. ये सेल्फी स्टिक 2.5 किलों तक भारी डिवाइस का भार सह सकती है और इसकी मदद से यूजर DSLR से तस्वीर भी क्लिक कर सकता है. इसकी लंबाई 1250mm है जिसे 425mm तक कम कर सकते हैं. इसके साथ आपको रिमोट ब्लूटूथ शटर भी मिलेगा. जिसे आप एक्सटर्नल बटन के तौर पर या डिवाइस से जोड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं. कीमत- 695 रुपये
Spigen Selfie Stick Spigen की स्टिक ट्रेडिशन फीचर्स के साथ आती हैं. जिसमें ब्लूटूथ की कोई कनेक्टिविटी नहीं होती. ये आपके डिवाइस के 3.5mm ऑडियो जैक डिवाइस से कनेक्ट होती है. ये हर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर कंपेटिबल होगी. इस सेल्फी स्टिक को चार्ज नहीं करना पड़ता इसमें बैटरी नहीं होगी. ये स्टिक बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस को भी संभालने में सक्षम है. कीमत- 1,799 रुपये डिवाइस- एंड्रॉयड/ iOS
Voltaa Aluminium Selfie Stick Voltaa सेल्फी स्टिक को 114.5cm तक लंबा कर सकते हैं और ये 13.97cm तक छोटी हो सकती है. ये सेल्फी स्टिक ब्लूटूथ कंट्रोल रिमोट के साथ आती है. ये स्टिक एल्युमिनियम लाइट बॉडी के साथ आती है. कीमत- 1,999 रुपये डिवाइस- एंड्रॉयड/ iOS
ApeCases Selfie Stick ApeCases मोबाइल एक्सेसरीज में जाना-माना ब्रांड है. इस सेल्फी स्टिक की लंबाई 1250mm है जिसे 425mm तक कम कर सकते हैं. ये 2.5 किलो तक के डिवाइस का भार सह सकती है. इसमें आप स्मार्टफोन तो क्या डिएसएलआर कैमरा भी होल्ड कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस सेल्फी स्टिक की बॉडी स्टैनलेस स्टील की बनी हुई है. कीमत -999 रुपये डिवाइस- एंड्रॉयड/ iOS
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -