25000 रुपये के बजट में साल 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन
अगर आप नए फोन खरीदने की तैयारी में हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक का है तो इस लिस्ट के जरिए जानिए कि इस बजट में कौन सा अच्छा फोन आप खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाओमी Mi A1- यह शाओमी का पहला प्योर एंड्राइड फोन है. 4 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. फोन का दाम 14,999 रुपये है.
वीवो वी7+: चार जीबी रैम और 24 मेगापिक्सल कैमरा के साथ इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर औऱ 5.7 इंच का प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन का दाम 21,990 रुपये है.
सैमसंग गैलक्सी जे7 प्रो: ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल कैमरा, तीन जीबी रैम, 3600एमएएच और बेहतरीन डिस्पले के साथ 25 हजार से कम दाम में यह एक किफायती फोन है.
नोकिया 6: 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. नोकिया 6 में 3000एमएएच की बैटरी के साथ 3 जीबी का रैम भी है. फोन का दाम 14,299 रुपया है.
मोटो G5s प्लस: इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 2.0 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 4 जीबी की रैम दी गई है. कीमत- 15,999 रुपये
लेनेवो K8 नोट: स्मार्टफोन में 5.2 इंच स्क्रीन, 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. 32 जीबी की मेमोरी के साथ 3 जीबी का रैम है. फोन का दाम 11,999 रुपये है.
एपल आईफोन SE: आईफोन SE में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है. A9 प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है. 2GB की रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दाम 17,999 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -