Best Smartphones: 15,000 रुपये की कीमत में ये हैं बाजार में सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन हमारे लिए लग्जरी नहीं बल्कि हमारी जरुरत बन चुके हैं. बाजार में हर दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में ये तय कर पाना कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है मुश्किल होता जा रहा है. आपकी यही कंफ्यूज दूर करने और आपकी जरुरत को समझते हुए हम बजट सेगमेंट में बेहतर स्मार्टफोन चुनने में आपकी मदद कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि आखिर 15000 रुपये में आपके लिए स्मार्टफोन के कौन-कौन से बेहतरीन ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोटोरोला Moto G5: 5.2 इंच के 1080x1920 पिक्सल वाली स्क्रीन . प्रोसेसर 1.4GHz Snapdragon 430, 2/3 जीबी दो रैम वैरिएंट में आता है. 13 MP रियर 5 MP का फ्रंट कैमरा. जिसमें 2800mAh की बैटरी है. ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कीमत-14,000 रुपये
लेनोवो Z2: लेनोवो Z2 में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) दी गई है. इसमें 13MP का रियर और 5MPका फ्रंट कैमरा है. इसकी से शुरु है. साथ ही आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले भी है. कीमत- 13,650 रुपये
लेनोवो P2: लेनोवो P2 स्मार्टफोन मेटल बॉडी स्मार्टफोन है. इसमें 3/4 जीबी रैम है. दोनों ही वेरिएंट में 32 जीबी स्टोरेज है. 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसका 5.5 इंच स्क्रीन दी गई है. कीमत-13,999 रुपये
शाओमी रेडमी नोट 4: शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 5.50 इंच के 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले है. 2GHzऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, 3/4 जीबी रैम और 13 MP का रियर के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा है. कीमत- 9,999 रु. से शुरु
हुवावे ऑनर 6X: हुवावे हॉनर 6X की गिनती मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन में होती है. 5.5 इंच के साथ 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, जिसका रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा 8 MP का है. कीमत- 11,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी J7: 5.50 इंच की स्क्रीन, रिजॉल्यूशन- 1080x1920 पिक्सल, 1.5 GHz Cortex-A53 प्रोसेसर, इसमें 1.5 जीबी रैम, इंटरनल मैमोरी को 16 जीबी जिसे बढ़ा सकते हैं. इसमें दोनों ही रियर और फ्रंट 13 MP का कैमरा है. कीमत- 9,999 रुपए
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -