ये हैं बाजार में 7,000 रुपये से कम कीमत के Best Smartphone
आजकल हर दिन नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते वक्त समझ नहीं आता कि कौन सा स्मार्टफोन लिया जाए जो बेहतर स्पेसिफिकेशन से लैस हों और बजट में भी सामाए. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम 7,000 रुपये के बजट में बाजार में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लाए हैं. जिसमें आप अपने बजट और जरुरत के हिसाब से स्मार्टफोन चुन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRedmi 4A: 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. ये 2GB+16GB स्टोरेज के साथ आता है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 3120mAh की बैटरी दी गई है. कीमत: 6,999 रु.
Moto C Plus: 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. मीडियाटेक क्वार्डकोर कोरटेक्स A53 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी कर सकते हैं. 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 4000mAh की बैटरी दी गई है. कीमत- 6,999 रु.
Redmi 4: रेडमी 4 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम दी गई है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 4100mAh की बैटरी दी गई है. कीमत- 6,999 रु.
Nokia 2: HMD ग्लोबल ने नोकिया सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन नोकिया 2 उतारा है. इसमें 5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है.स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है. 8 जीबी इंटरनल मैमोरी जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 7.1 नूगा ओएस के साथ आता है और 41000mAh की बैटरी दी गई है. कीमत 6,999 रु.
Redmi 5A: इसमें 5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है. स्नैपड्रैगन 425 प्रसोसेर और 2 जीबी दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI 9 ओएस पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 3,000mAh बैटरी के साथ आता है. कीमत 5,999 रु.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -