Sarahah पर मैसेज भेजने वाले का नाम जान सकते हैं आप?
सराहा एप का दावा है कि इसमें आपका डेटा एनक्रीप्टेड है जिसे डीकोड नहीं किया जा सकता है. इस एप में मैसेज भेजने वाले की पहचान का पता नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में जरुरी बात ये है कि अबतक कोई भी ऐसा बेव प्लेटफॉर्म या एप ऐसा नहीं है जो सराहा की डेटा सेक्योरिटी को तोड़ सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेज पर कुछ लोगों के लाइव कमेंट भी नजर आ रहे हैं. इस पेज पर आपको बोल्ड अक्षरों में Enter Name का ऑप्शन नजर आएगा.
यहां आप किसी से भी अपने प्यार और नफरत का इजहार कर सकते हैं. खास बात ये है कि सामने वाले को आपकी पहचान का पता नहीं है ऐसे में आपके दिल का वो डर खत्म हो जाएगा जो आपको मन की बात कहने से रोक लेता है.
लोगों की इस उत्सुकता को देखते हुए sarahahexposed नाम की एक वेबसाइट दावा कर रही है कि ये आपको सराहा पर मैसेज करने वाले यूजर के बारे में बताएगा.
ऐसे एनॉनिमस मैसेज पढ़कर भेजने वाले के बारे में जानने की उत्सुकता भी तेज हो जाती है.
इस दावे को जांचने जब हम इस वेबसाइट पर गए तो इसका ले-आउट बिलकुल सराहा की ही तरह तैयार किया है.
लेकिन जब आपना सराहा वाला यूजर नेम डालेंगे तो आपके हाथ कुछ भी नहीं लगेगा. ये एक फेक दावा है.
अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो सराहा एप आपके लिए नया नहीं है. खासतौर पर फेसबुक पर ये वायरल और सबसे ट्रेंडिग एप है. सराहा पर आप अपने दिल की बात लिख सकते हैं और इसमें आपकी पहचान भी छुपी रहेगी.
ये वेबसाइट क्लिक बटोर कर पैसे कमा रहा है.ऐसे में अगर आपको ऐसा कोई भी मैसेज मिले तो इस झांसे में ना आएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -