By : ABP News Bureau | Updated at : 23 Aug 2017 02:02 PM (IST)
1/9
2/9
इसे बुक करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे. जियो फोन की बुकिंग लिए यूजर को आधार की एक कॉपी देनी होगी.
ये कॉपी आपको अपने करीबी ऑथराइज्ड रिटेलर या जियो आउटलेट पर देनी होगी. एक खास बात ये है कि एक आधार नंबर पर एक ही जियो फोन बुक किया जा सकता है.
3/9
24 अगस्त को जब फोन की ऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरु होगी तो कंपनी अपने अन सभी कस्टमर को कॉल करेगी जिन्होंने भी इसके लिए मैसेज से प्री बुकिंग कराई है.
4/9
इस नंबर पर मैसेज करते ही आपको रिलायंस जियो की ओर से thank you का मैसेज आएगा.इस मैसेज के मिलने के बाद कंपनी जियोफोन से जुड़ी सारी जानकारी मैसेज या फोन कॉल के जरिए कस्टमर से साझा करेगी.
5/9
अपना जियोफोन का ऑर्डर बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स मे जाएं और टाइप करें JP< अपने एरिया का पिन कोड< अपने नजदीकी जियो स्टोर का कोड. अब इस मैसेज को 702 11 702 11 नंबर पर सेंड कर दें.
6/9
अगर किसी स्टोर पर नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे भी जियोफोन के लिए प्री बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक मैसेज करना होगा.
7/9
जिसका मतलब है कि कंपनी जियो फोन के ऑर्डर पर इसकी होम डिलीवरी करवाएगी.
8/9
रिलायंस के 4G VoLTE फीचर फोन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर के जियो स्टोर्स पर इसकी प्री-बुकिंग रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुकी है. वहीं 24 अगस्त को इसकी ऑफिशियल प्री बुकिंग शुरु होगी. इससे पहले ही हम आपको जियो फोन से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं.
9/9
कंपनी के बेहद करीबी सूत्रों के मुताबिक जियोफोन बिक्री ऑनलाइन ही की जाएगी. इसे खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर ही करना होगा.