जानें 15,000 रुपए में कौन-कौन हैं बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन्स?
माइक्रोमैक्स की सब्सिडियरी के तरफ से लॉन्च किया गया YU Yunicorn का भी कैमरा बेहद लाजवाब है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसका अपर्चर AF/2.2 का है. इस स्मार्टफोन में इलेक्ट्रिक इमेज स्टेबलाईजर टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसकी मदद से शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरुआत शाओमी के रेडमी नोट 3 से करते हैं. बजट स्मार्टफोन के रेंज में 10,000 से कम कीमत में मिलने वाले इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में वाइड एंगल AF/2.0 अपर्चर वाला ऑटोफोकस लेंस दिया गया है. जिससे तस्वीरें काफी वाइब्रेंट और क्रिस्प आती हैं.
इस रेंज का दूसरा दावेदार है हाल के दिनों में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Moto G4 प्लस. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो मोटारोला ने इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन में भी AF/2.0 अपर्चर वाला लेंस लगा हुआ है. जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं.
लेनोवो जुक Z1 में एक्समॉर-आरएस CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इस स्मार्टफोन में 2.2F अपर्चर वाला ऑटोफोकस लेंस दिया गया है. वाइड एंगल लेंस और इमेज स्टेबलाईजर की मदद से लेनोवो के जुक Z1 से तस्वीरें खींचने का अनुभव काफी अच्छा है.
इस तरह अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन में लेनोवो K4 नोट की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी से लैस है. इस स्मार्टफोन से ऑबजेक्ट्स पर फोकस कर के फोटो क्लिक करना काफी आसान हो जाता है.
सबकी पहली च्वाईस होती है कि उनके स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा हो. अच्छे कैमरे के बिना स्मार्टफोन काफी उबाऊ लगने लगता है. अगर आप स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये खर्च करते हैं तो आप चाहेंगे कि आप के स्मार्टफोन में भी ऐसा कैमरा हो जिससे खींची गई तस्वीरें आप को खुश कर दें. साथ ही आप इस उधेड़-बुन में रहते हैं कि 15,000 रुपये के रेंज में आज कल बाजार में मिलने वाले स्मार्टफोन में किसका कैमरा बेहरत है और किसका नहीं... तो आपकी इस परेशानी को हम दूर करेंगे. जानिए कौन-कौन से हैं 15,000 रुपये में मिलने वाले बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -