Flipkart 2018 Bonanza sale: ये स्मार्टफोन होंगे आपके लिए बेस्ट डील
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नए साल यानी 2018 की पहली सेल आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. फ्लिपकार्ट 2018 की पहली बोनांजा सेल लेकर आ रहा है. 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में गूगल के फ्लैगशिप पिक्सल 2, पिक्सल 2 XL, सैमसंग गैलेक्सी S7, मोटो G5 Plus, शाओमी Mi A1 सहित कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील मिल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMoto C Plus: मोटो के इस बजट स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी. ये स्मार्टफोन 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा. मोटो C स्मार्टफोन में 5 इंच का क्वॉड डिस्प्ले दिया गया है, मीडियाटेक प्रोसेसर, 1GB रैम के साथ दिया गया है. 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. 2300mAh की बैटरी है.
Xiaomi Mi A1: बजट डुअल कैमरे वाला ये स्मार्टफोन 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन 1000 रुपये के डिस्काउंट में उपलब्ध होगा. शाओमी का पहला स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन है जिस एंड्रॉयड Oऔर एंड्रॉयड P तक अपडेट मिलेगा. Mi A1 का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है. 12 मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. ये 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्टिव है. ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
सैमसंग स्मार्टफोन डिस्काउंटः फ्लिपकार्ट सेल में गैलेक्सी On Nxt (16GB) 9,999 रुपये में, गैलेक्सी (16GB) 13,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
Moto G5 Plus: इस स्मार्टफोन का 4 जीबी वेरिएंट 9999 रुपये में ,सेल के दौरान उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है, Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और 2800mAh की बैटरी दी गई है.
Xiaomi रेडमी नोट 4: रेडमी नोट कंपनी का इस साल का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसे सेल में 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा. रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है, स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. 4100mAh की बैटरी है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पिक्सल 2, पिक्सल 2 XL: मोबाइल बोनांजा सेल 2018 में पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL पर 13,001 और 8001 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. पिक्सल 2 (64 जीबी) को इस सेल में 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं पिक्सल2 XL (64 जीबी) को 52,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड से पिक्सल 2 खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 8,000 रुपये की छूट मिलेगी.आपको बता दें पिक्सल 2 साल 2017 का सबसे बेहतरी कैमरा स्मार्टफोन माना जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -