Flipkart Apple Sale: iPhoneX से लेकर iPhone SE तक सभी मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट
iPhone X (64GB) बाजार में इसकी कीमत 89,000 रुपये है लेकिन इस सेल में इसपर 6000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस तरह इस सेल में ग्राहक इसे 82,000 रुपये में खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone X के 256GB मॉडल को 97,999 रुपये में एपल सेल में खरीद सकते हैं जो बाजार में 1,02,000 रुपये में उपलब्ध है.
iPhone SE एपल का सबसे सस्ता फोन आईफोन SE इस सेल में 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
फ्लिपकार्ट पर एपल डे आज यानी मंगलवार से शुरु हो गई है.इस सेल में नए और पुराने सभी आईफोन मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. 27 फरवरी से शुरु हो रही ये सेल 2 मार्च तक चलेगी. इस सेल में लेटेस्ट आईफोन X, आईफोन 8 और 8 प्लस , आईफोन 7 और 7 प्लस , आईफोन 6, आईफोन 6s और आईफोन SE पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा आईपैड, मैकबुक एयर पर भी छूट मिल रही है. SBI क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर पर 5 फीसदी का कैशबैक पाया जा सकेगा.
आईफोन 8 प्लस की बात करें तो इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत एपल सेल में 64,999 रुपये में उपलब्ध होगा वहीं बाजार में इसकी कीमत 65,999 रुपये है. इसके 256 जीबी मॉडल को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी बाजार में कीमत 86,000 रुपये है.
iPhone 8/ 8 Plus: आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये बाजार में है लेकिन सेल में ये 54,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं इसके 256 जीबी मॉडल को इस सेल में 69,999 रुपये में रखा गया है.
iPhone 7/ 7 Plus इसके 32 जीबी मॉडल को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बाजार में कीमत 49,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल को 56,999 रुपये तक की कम कीमत में खरीद सकेंगे. इसके अलावा 128 जीबी मॉडल को 65,999 रुपये में खरीद सकेंगे. जो बाजार में 68,000 रुपये में उपलब्ध है.
iPhone 6/ 6s एपल आईफोन 6 के 32 जीबी स्पेस ग्रे मॉडल को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका गोल्ड कलर वेरिएँट 25,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं आईफोन 6s को 32,999 रुपये की कम कीमत में खरीद सकते हैं जो बाजार में 40,000 रुपये की कीमत में आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -