Apple Week: फ्लिपकार्ट दे रहा है iPhones, iPads पर जबरदस्त डील
iPhone 8 RED: आईफोन 8 रेड को लगभग 3000 रुपये सस्ती कीमत 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं आईफोन 8 प्लस रेड को 75,560 रुपये में खरीद सकते हैं. ये दोनों कीमत 64 जीबी मॉडल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone X: 89,000 रुपये वाला आईफोन X (टेन) इस एपल वीक में 85,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत में 4000 रुपये की छूट मिलेगी. ये कीमक 64 जीबी मॉडल की है. वहीं इसका 256 जीबी मॉडल 97,920 रुपये में खरीदा जा सकता है जो बाजार में एक लाख दो हजार की कीमत के साथ आता है.
iPhone 6s: आईफोन 6s की बाजार में कीमत 40,000 रुपये है लेकिन एपल सेल में इसे 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके सिल्वर और रोज गोल्ड की कीमत 34,999 रुपये सेल में रखी गई है.
आईफोन 8 प्लस की बात करें तो इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत 72,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 85,999 रुपये में खरीद सकेंगे
फ्लिपकार्ट ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% का कैशबैक दे रहा है. यानी इस कार्ड की मदद से खरीदारी करने पर कस्टमर डिस्काउंट के अलावा और भी छूट पा सकते हैं.
iPads: एपल का 9.7 इंच वाला आईपैड (32 जीबी,वाई-फाई ओनली) 22,900 रुपये में सेल में खरीदा जा सकता है वहीं आईपैड 6th जेनरेशन (32 जीबी,वाई-फाई ओनली) के लिए 28,000 रुपये देने होंगे.
iPhone SE: एपल वीक की बेस्ट डील आईफोन SE पर मिल रही है. इसके 32 जीबी मॉडल को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बाजार में इसकी कीमत 26000 रुपये है.
iPhone 8, iPhone 8 Plus: आईफोन 8 का 64 जीबी मॉडल इस सेल में 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं 256जीबी मॉडल के लिए 73,999 रुपये देने होंगे. इसतरह 4000 रुपये तक का फायदा होगा.
iPhone 7: आईफोन 7 के 32 जीबी रोड गोल्ड मॉडल को 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसका सिल्वर कलर 48,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट एकबार फिर एपल वीक लाया है जहां छह दिनों तक कस्टमर्स को एपल के प्रोडेक्ट पर बंपर ऑफर मिलेगा. इस सेल में आईफोन , आईपैड, एयरपॉड, एपल वॉच सहित लगभग सभी प्रोडेक्ट पर ऑफर दिया जा रहा है. ये सेल 21 मई से 27 मई तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -