फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे सेल: इन स्मार्टफोन्स और डिवाइस पर पर मिलेगा भारी डिस्काउंट!
इस सेल में घर में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामान पर भी डिस्काउंट मिलेगा.(All Picture Credit- flipkart website)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग शॉपिंग डे सेल में घर में इस्तेमाल होने वाले इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर अच्छी छूट मिलेगी.
नोटबंदी मे अगर आप कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले लाभ का फायदा भी ले सकते हैं.
इस सेल में एपल के प्रोडक्टस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है.
बिग शॉपिंग डे सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.
स्नीक पीक में कुछ और स्मार्टफोन पर छूट की जानकारी दी है. बिग शॉपिंग सेल में मोटोरोला को मोटो M 500 रुपए की छूट के साथ 7,499 रुपए में मिलेगा. iPhone 6 के 16GB वेरिएंट पर भी इस सेल में छूट मिलेगी. बिग शॉपिंग सेल में लेनोवो K5 नोट 1 हजार रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध रहेगा.
फ्लिपकार्ट ने स्नीक पीक में दिखाया है कि वन प्लस 3 की कीमत 20,000 से कम होगी. हालांकि, इस बात पर विवाद भी है वन प्लस के सीइओ ने ट्वीट के जरिए इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि ये क्या है, हम (वनप्लस) एक्स्क्लुसिव एमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं.
18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डे सेल शुरु हो रही है. फ्लिपकार्ट की ये सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर स्नीक पीक के जरिए जानकारी दी है कि इस सेल में स्मार्टफोन्स और इलैक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बड़ी छूट मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -