Flipkart New Pinch Day: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी Best Deal
फ्लिपकार्ट New Pinch Days में गूगल पिक्सल 2, HTC U11, LG V20, Mi Mix 2 जैसे स्मार्टफोन पर ऑफर मिलने वाला है. HDFC कार्ड यूजर 10% का इंस्टेंट कैशबैक पा सकेंगे. इसके साथ ही मोटो X4, सैमसंग गैलेक्सी On Nxt, ओपो F3 प्लस , लेनेवो K8 प्लस ऑनर 9iजैसे स्मार्टफोन पर भी छूट मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSamsung Galaxy On Nxt: इसे 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं ये बाजार में अभी 17,999 रुपये में उपलब्ध है.
Oppo F3 Plus: इस स्मार्टफोन को 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी बाजार में कीमत 22,990. रुपये है.
Lenovo K8 Plus: सेल में इस पर फ्लिपकार्ट 2000 रुपये की छूट दे रही है. ये स्मार्टफोन 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, इसमें 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy J3 Pro: इसके 2 जीबी रैम मॉडल को इस सेल में 6,990 रुपये में इस सेल में खरीद सकेंगे. जिसकी बाजार में कीमत 8,490 रुपये है. वहीं गैलेक्सी On Max को इस सेल में 14,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Xiaomi Mi Mix 2: इस सेल में शाओमी के इस स्मार्टफोन को 3000 रुपये सस्ती कीमत में मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये है लेकिन फ्लिकार्ट पर ये 32,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता है.
Google Pixel 2 (64GB): इस पर फ्लैट 11,001 रुपये छूट मिलेगी. इसकी बाजार में कीमत 61,000 रुपये है. इसे 39,999 रुपये में खरीद सकते है. इस पर कस्टमर 18,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.
फ्लिपकार्ट अपने ग्राहको के लिए 'New Pinch Days’ सेल लेकर आ रहा है. इस सेल में ई-कॉमर्स कंपनी कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रही है. इस सेल में स्मार्टफोन पर भी अच्छी डील मिलेगी. ये सेल फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -