वीवो X21 से लेकर हुवावे P20 प्रो: ये हैं साल 2018 के सबसे अलग स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन की टेक्नॉलजी पिछले कुछ सालों में काफी बदली है. टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से अब स्मार्टफोन्स पतले और पॉवरफुल आने लगे हैं. नए फोन्स में जहां बेजेल्स, फेस अनलॉक और नए तरीके के प्रोसेसिंग हॉर्डवेयर आ रहे हैं तो कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ रही है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी के साथ फोन पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा की भी सुविधा दी जा रही है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स पर जो इस साल रहे सबसे इनोवेटिव
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फीचर को सपोर्ट करने के लिए गैलेक्सी एस9 सीरीज सुपर स्पीड डुअल पिक्स्ल के साथ आता है. एस9+ में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं एस9 में सिंगल कैमरा. लेक्सी एस 9 सीरीज जो अपर्चर सेटिंग्स के साथ आता है पहला वाइड अपर्चर और दूसरा नेरो अपर्चर.
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+: सैमसंग गैलेक्सी एस9 सीरीज का सबसे बेहतरीन फीचर है वेरिएबल अपर्चर. इसकी मदद से यूजर्स सीधे कैमरे से अपर्चर में स्विच कर सकते हैं. इसके बाद अपर्चर की मदद से सेंसर से उतनी ही लाइट पास होगी जितना एक इमेज को खींचने के लिए जरूरी होगा. इस फीचर की मदद से अलग अलग लाइटनिंग कंडिशन में बेहतरीन फोटो लिए जा सकते हैं.
हुवावे पी20 प्रो में 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर एड किया गया है जो बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट के साथ आता है. फोन में एआई एडवांस इंजन भी है. फोन के कैमरा में यूजर्स के लिए पोट्रेट मोड से फूड का भी ऑप्शन दिया गया है. जो हरियाली, खाना और जानवरों को दखकर बदलता है.
वीवो X21: वीवो X21 भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक ऐसा फोन है जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रहा है. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तो वहीं सेंसर एरिया पर एक थंबनेल जैसा आइकन. फोन में कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ आईफोन X जैसा नॉच फीचर भी दिया गया है. 6.28 इंच के फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ साइड में बेजेल्स भी दिए गए हैं.
हुवावे पी20 प्रो: हुवावे पी20 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में लेईका ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा लेंस दिया गया है जो रियर साइड पर है. फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का लेंस. ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है. टेलीफोटो लेंस 3एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -