500-1000 नोट बैन: स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर!
नोट बंदी के सरकार के इस फैसले के बाद छोटे बड़े उपकरणों और गेजेट्स की खरीददारी में भारी गिरावट आई है. ऑफलाइन स्टोर पर नकदी की जरुरत से लोग इन दिनों कोई भी उपकरण नहीं खरीद पा रहे हैं ऐसे में अगर आपको कोई भी स्मार्टफोन या गैजेट खरीदने है तो संगीथा मोबाइल्स का ये ऑफर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजीरो डाउनपेमेंट का ये फैसला यूजर्स को नोटबंदी के बाद भी लुभाएगा. इस तरह की खरीददारी में नकदी में आ रही तंगी आपको परेशान नहीं करेगी.
आपको बता दें कि संगीथा मोबाइल्स के देशभर में 300 स्टोर हैं. इससे पहले मोबाइल फोन रिटेलर्स स्मार्टफोन की कीमत का कुछ हिस्सा तुरंत लेते थे और कुछ हिस्सा निश्चित ब्याज के साथ बाद में देना होता था. कुल कीमत का 30 से 40 फीसदी नकदी के तौर पर रिटेलर्स को देना होता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर स्थित संगीथा मोबाइल्स ने बताया कि हम अपने कस्टमर्स के सामने एक ऑफर रख तरहे हैं जिसके तहत उन्हें स्टोर पर कोई नकदी नहीं देनी होगी. वो 12 महीनों तक एक निश्चित स्टॉलमेंट के जरिए स्मार्टफोन का पेमेंट कर सकते हैं.
बाजार में नकदी रुपये को लेकर बढ़ती परेशानियों के बीच रिटेलर्स ग्राहकों को ये बेहतरीन सुविधा दे रहे हैं.
मोबाइल फोन रिटेलर्स नोट बंदी के माहौल में ग्राहकों को राहत देने के लिए मोबाइल रिटेलर्स ने जीरो डाउनपेमेंट पर स्मार्टफोन बेंचने का ऐलान किया है.
नया स्मार्टफोन खरीदने का ये सबसे शानदार मौका आपके लिए साबित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -