JioPhone का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर, इन शहरों में सबसे पहले आएगा फोन!
जियोफोन की बुकिंग अभी रोक दी गई है. लेकिन 24 अगस्त से शुरु हुई इस प्री बुकिंग में जिन-जिन कस्टमर्स ने जियोफोन के प्री ऑर्डर किए हैं उन्हें इसकी डिलीवरी का इंतजार है. हम आपको बता चुके हैं कि नवरात्रि के त्यौहार तक जियोफोन की शिपिंग शुरु हो जाएगी. जियो का टारगेट है कि हर दिन 1 लाख फीचरफोन की डिलीवरी करे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि फिलहाल जियोफोन की बुकिंग रोक दी गई है. इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी बुकिंग फिर शुरु की जाएगी.
जियोफोन की शिपिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. शिपिंग जो सितंबर महीने के पहले हफ्ते में शुरु होने वाली थी अब खबर है कि इस फोन की शिपिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब जियोफोन की शिपिंग 25 सितंबर से शुरु होगी. यानी नवरात्रि के त्यौहार के आस-पास इसकी शिपिंग शुरु होगी.
जियो 4G फीचरफोन को 60 लाख बुकिंग मिली है. खास बात ये है कि ये बुकिंग महज एक दिन के भीतर मिली है. जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त की शाम को शुरु हुआ थी और 26 अगस्त को ही इसे बंद कर दिया गया.
याद दिलाने वाली बात है कि जिन लोगों ने भी जियोफोन की बुकिंग की है उन्हें डिलीवरी के वक्त 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. प्री-बुकिंग के वक्त कंपनी ने 500 रुपये लिए थे और बाकी बची शेष राशि को डिलीवरी के बाद लेना तय किया गया था. ये राशि 36 महीने बाद रिफंडेबल होगी.
इन शहरों में आने के बाद फोन को रिलायंस और जियो के स्टोर तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद इसे रिटेल स्टोरों तक पहुंचाया जाएगा. इन स्टोर्स पर लॉजिस्टिक की मदद से कस्टमर तक जियोफोन की डिलीवकी कराई जाएगी.
भारत में सबसे पहले जियोफोन मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद शहर में पहुंचेगा. जिसका मतलब है कि ये सबसे पहले इस शहरों के ग्राहकों तक पहुंचेगा. अगर आप इन पांच शहरों में रहते हैं तो आपके फोन का इंतजार सबसे पहले खत्म होगा.
जियो के इस फोन का इंपोर्ट ताइवान से होगा. क्योकि इस फोन के प्रोडक्शन के लिए रिलांयस ने ताइमानी स्मार्टफोन मेकर कंपनी से साझेदारी की है. भारत में ये फोन सबसे पहले किन-किन शहरों तक पहुंचेगा इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -