अगर आपके स्मार्टफोन में हैं ये एप तो तुरंत करें डिलीट, गृहमंत्रालय ने जारी किया एलर्ट!
मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो यूजर की सेंसटिव जानकारी चुरा कर डिवाइस को खराब कर देता है. ये सॉफ्टवेयर बिना यूजर की परमिशन के काम करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन एप की मदद से साइबर फ्रॉड हो सकता है. यूजर के मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते वक्त ये एप आपके डेटा चुरा सकते हैं.
गृहमंत्रालय ने बीती रात एक अलर्ट जारी किया. अपने एलर्ट में सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को चार एप तुरंत डीलीट करने को कहा है.
एमपीजंकी (म्यूजिक एप)
गृहमंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की एजेंसियां मोबाइल फोन को निशाना बना रही हैं और इन खास एप के जरिए लोगों की संवेदनशील जानकारी हथिया रही हैं. इस जानकारियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.
मंत्रालय का कहना है कि इन गेम के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियां मेलवेयर भेज रही हैं और आपके मोबाइल फोन की अहम जानकारियां चोरी कर रहा है.
टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट)
बड्जंकी (वीडियो एप)
टॉप गन (गेम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -